रायगढ़। नगर में महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर अग्र समाज द्वारा वृहद रूप तैयारियां प्रारंभ कर दी है। पूर्व में हुई समाज की बैठक में इसवर्ष सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा) को संयोजक एवं अनूप रतेरिया को अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया था। महाराजा अग्रसेन जयंती इस वर्ष 5179 वीं 22 सितंबर को है। जयंती के पूर्ण होने वाले आयोजन 12 सितंबर से प्रारंभ हो जाएंगे। समाज के अधिक से अधिक लोगों को आयोजन से जोडऩे के लिए लगातार बैठके की जा रही है।
शुक्रवार को स्थानीय अग्रोहा भवन में समाज की महिलाओं की एक वृहद बैठक आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया एवं अपने सुझाव दिए। बैठक में सर्वसम्मति से कविता बेरीवाल को कार्यक्रम अध्यक्ष बनाया गया साथ ही रीना बापोडिया और शालू गोयल को उपाध्यक्ष चुना गया।वर्तमान में सोशल मीडिया को देखते हुए बहुत से नए-नए कार्यक्रम जयंती से जुड़े गए हैं साथ ही हर वर्ग,हर उम्र के लिए कार्यक्रम हो इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। आयोजन समिति द्वारा अब नगर में प्रत्येक ज़ोन की बैठक आयोजित की जाएगी।
महिलाओ में मुख्य रूप से कविता बेरीवाल,लता अग्रवाल (डोरा),रीना बापोडिया,शालू अग्रवाल, कशिश अग्रवाल,राशी अग्रवाल,किरण अग्रवाल (राधे)सुचिता गुप्ता,प्राची बंसल,रितिका बेरीवाल,पिंकी गोयल,गरिमा अग्रवाल,निशा अग्रवाल,रश्मि,ममता अग्रवाल,सुमन मित्तल,मंजू डालमिया,कविता अग्रवाल,विनीता अग्रवाल,रिंकी गोयल,शोभा अग्रवाल,रमा अग्रवाल,सुनीति अग्रवाल,शालिनी रतेरिया,करिश्मा अग्रवाल,ओमश्री अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,नीमा अग्रवाल, आरती जैन,मधु अग्रवाल,ऋचा अग्रवाल,मीना अग्रवाल, स्वेता रतेरिया,मंजू डालमिया,कविता अग्रवाल,विनीता अग्रवाल,रिंकी गोयल,शोभा अग्रवाल,रमा अग्रवाल,सुनीति अग्रवाल,शालिनी रतेरिया,करिश्मा अग्रवाल,ओमश्री अग्रवाल,दीपा अग्रवाल,नीमा अग्रवाल, आरती जैन,मधु अग्रवाल,ऋचा अग्रवाल,मीना अग्रवाल, स्वेता रतेरिया एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष अनूप रतेरिया, मनीष पालीवाल,मनीष दवाई,कमलेश रतेरिया,प्रकाश निगानिया,अनमोल अग्रवाल,आर्यन अग्रवाल और अमित गोयल उपस्थित थे।
महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर समाज की महिलाओं में भारी उत्साह
वर्तमान को देखते हुए बहुत से नए-नए कार्यक्रमों को जयंती से जोड़ा गया
