सारंगढ़। प्रचंड सीटों के साथ फिर से आ रही है मोदी सरकार। भाजपा युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सूरज गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा मोदी जी ने देश मे पिछले 10 सालों में जो विकास, विश्वास जनता को दिया है, वो विश्वास इस बार के चुनाव में देखने को मिला और इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतकर मोदी हैट्रिक लगा रहे हैं। देश के इतिहास में एक समय ऐसा था कि वह पुरानी बंदिशों को तोडक़र नई ऊर्जा के साथ आगे बढऩे के लिए कदम उठाता है। इक्कीसवीं सदी के साथ यह कालखंड हमारे लिए अवसर लेकर आया है। हम ऐसे कालखंड में हैं, जो बहुत अहम है। मैं विश्वास से कहना चाहता हूं कि यह कालखंड जो करेगा, इसका प्रभाव इस देश में आने वाले हजार साल तक रहने वाला है। मोदी जी का तीसरा टर्म देश की दिशा व दशा को बदलेगी। भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल होगी। 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, हो युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का लक्ष्य हो, आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत बनने की ओर 1 कदम ओर आगे बढ़ेंगे। मोदी जी को एवं राधेश्याम राठिया को जीत की अग्रिम बधाई।
लोकसभा चुनाव में भाजपा पुराने सारे रिकार्ड तोड़ेगी : सूरज गुप्ता

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
