जशपुर। पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा आज भ्रमण के दौरान तपकरा पहुंचे, वहां के एक व्यवसायी को स्टेट हाईवे से लगे आम रास्ता में सारिया एवं अन्य सामान को रखे हुये पाये जाने पर मौके पर जाकर उसे दुर्घटना होने की संभावना के बारे में फटकार लगाया गया, जैसे ही फटकार लगी व्यवसायी ने तत्काल रोड को साफ कराया, और रोड क्लियर हो गया। आमजनता, राहगीर को कोई परेशानी न हो एवं आवागमन सुचारू रूप से चल सके। तत्पष्चात् पुलिस अधीक्षक द्वारा तपकरा बस स्टैंड से घनष्याम नगर तक पैदल मार्च कर व्यवस्था को देखा गया तथा दुकानदारों को जरूरी निर्देश दिया गया।
मार्ग व्यवस्था बाधित करने पर संबंधित के विरूद्ध धारा 283 भा.द.सं. के तहत् कार्यवाही की जायेगी। कुछ दिनों पूर्व गंझियाडीह के एक व्यवसायी ने भी रोड किनारे सरिया एवं अन्य सामान को रखकर यातायात व्यवस्था बाधित कर रहा था, जिसे समझाईस देकर तत्काल सरिया इत्यादि को मार्ग से हटवाया गया। यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक काफी गंभीर हैं, पत्थलगांव, तुमला, गंझियाडीह, सरईटोला इत्यादि में यातायात व्यवस्था बाधित करने वाले व्यवसायी को मौके पर जाकर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराया गया है। पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा लगातार जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है एवं संबंधितों को निर्देशित किया जा रहा है। विगत दिवस पत्थलगांव के व्यापारियों एवं आमजनों की मीटिंग लेकर मार्ग व्यवस्था दुरूस्त करने हेतु सहमति बनी है। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि यातायात संबंधी नियमों का पालन करें, यातायात समस्या के निराकरण में प्रशासन का साथ देवें, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
आम रास्ता में सामान फैलाकर रखने वाले व्यवसायी को एसपी से मिली फटकार
