रायगढ़। मई माह के शुरूआत से ही सूर्यदेव के रौद्र रूप के चलते जिले के तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे गुरुवार को प्रदेशभर में सबसे गर्म रायगढ़ जिला होने के कारण तापमान 42.6 डिग्री पहुंच गया था, साथ ही सुबह से चल रही लू के थपेड़े के चलते दोपहर के समय सडक़ें विरान हो गई थी।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में तो कभी धूप तो कभी बादल होने के कारण अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री तक रहा, लेकिन जब से मई माह की शुरूआत हुई है, तब से अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में देखा जाए तो बुधवार को जहां शहर का तापमान 41 डिग्री रहा तो वहीं गुरुवार को 42.6 डिग्री पहुंच गई थी, जिसके चलते पूरे दिन लोग ब्याकुल नजर आए, इसके साथ गर्म हवा के थपेड़े चलने के कारण पूरा शहर लू के चपेट में आ गया है। जिसके चलते सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास होना शुरू हो जा रहा है। ऐसे में लू व धूप से बचते हुए कामकाजी लोग घरों से निकल रहे हैं, लेकिन ज्यादा देर तक धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में अब सुबह-शाम ही कार्य को निपटाने का प्रयास कर रहे है। साथ ही ज्यादातर लोग दोपहर से शाम तक घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। वहीं धूप व लू के चलते लोगों के सेहत पर भी असर पडऩे लगा है, जिसके चलते इन दिनों अस्पतालों में उल्टी-दस्त के मरीज आना शुरू हो गया है, जिसके जांच में पता चल रहा है कि लू के कारण ही तबीतय बिगड़ रही है। वहीं मौसम विशेषज्ञ के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ 45 डिग्री पूर्व और 26 डिग्री उत्तर मध्य क्षेभमंडल में स्थित है। जिसके चलते नमी की मात्रा में थोड़ी होने की संभावना है। हालांकि शुक्रवार को भी मौसम साफ रहेगा, जिसके चलते अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना व्यक्ति की जा रही है। इस संबंध में आमजनों की मानें तो मई माह के शुरूआत में ही जिस तरह से अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में कामकाजी लोगों के लिए काफी मुश्किलें बढ़ेगी, ऐसे में अगर सेहत का ध्यान नहीं रखा तो अस्पताल में भर्ती होने की भी स्थिति बन सकती है।
प्याऊं बना सहारा
गौरतलब हो कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी व लू चलने के बाद भी काम-काजी लोग मजबूरीवश घर से निकल रहे हैं, जिसको देखते हुए शहर में समाजसेवियों द्वारा जगह-जगह प्याऊं शुरू किया गया है, जहां सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ देखी जा रही है। वहीं कई जगह गला तर करने के लिए सरबत का भी वितरण हो रहा है। जिससे लोगों को काफी राहत मिल रही है। इसके अलावा गन्ना रस, फ्रुटी व कोकोकोला की मांग भी लगातार बढ़ रही है।
लगातार जारी हो रहा एडवाइजरी
गौरतलब हो कि इन दिनों तेज धूप व लू से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि तेज धूप में घर से न निकले और निकल भी रहे हैं तो पूरे शरीर को सूती कपड़े से अच्छे से ढंक कर निकले, ताकि लू से बचा जा सके। इसके अलावा अस्पताल आने वाले लोगों को डाक्टरों द्वारा उपचार के साथ सलाह दी जा रही है कि जिले में पड़ रही तेज गर्मी बचते हुए ज्यादा से ज्यादा से पानी का सेवन करें, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो। क्योंकि पानी की कमी होने के कारण उल्टी-दस्त या पेट दर्द की समस्या हो रही है। ऐसे में अगर किसी इस तरह की दिक्कत हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर जांच कराएं, ताकि समय रहते उपचार हो सके।
प्रदेश में सबसे गर्म रहा रायगढ़ जिला, तापमान पहुंचा 42.6 डिग्री
चल रही लू के थपेड़े से लोग हो रहे बेहाल
