जशपुरनगर। प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ शहर के अम्बेडकर चौक में मनाई गई। इसी के साथ भारत मेडिकल स्टोर्स,गम्हरिया में रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया,जिसमें 16 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान करके ‘रक्तदान महादान’ को चरितार्थ करने में योगदान दिये। कार्यक्रम का आयोजन अजाक्स संघ जशपुर इकाई,जय सतनाम कल्याण परिषद,जशपुर एवं जय रविदास कल्याण परिषद,जशपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुई। बाबा साहब के आदमकद मूर्ति पर अपर कलेक्टर श्री आईएल ठाकुर,भगतराम भारद्वाज एवं राजेन्द्र प्रेमी ने माल्यार्पण के साथ पुष्प गुच्छ अर्पित कर बाबा साहब के जीवन संघर्षों को याद करके उनके मुख्य संदेश ‘शिक्षित बनो,संगठित रहो, संघर्ष करो’ को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अपील की गई। अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर के द्वारा ‘भारतीय संविधान उद्देशिका’ शपथ दिलाई गई एवं राजेन्द्र प्रेमी द्वारा ‘मतदाता संकल्प’ दिलाई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी संगठन के पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा गणमान्य नागरिकों की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र प्रेमी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ये अधिकरी-कर्मचारी उपस्थित रहे- एमडी लहरे, एसके रात्रे, अखिलेश घृतलहरे, एसके शिंदे,बीआर भारद्वाज, गौतम सूर्यवंशी, ईश्वर डाहिरे, यशवंत टण्डन, आशीष रात्रे,मनीष जाटवर, रोहित टण्डन, भगवती टण्डन, सुभाषचंद्र, चंद्रभान बघेल, राजकुमार रत्नाकर, शैलेश कोशले, सुरेश तिर्की, नीलकमल यादव, विनोद जाटव, टुमनु गोसाई, विनोद पाटले, भारत रत्नम खूंटे, भोजराम दिवाकर,ऋ षि महिलांगे, सुरेश सोनवानी, सुरेश टण्डन, प्रमोद जोल्हे, मुकेश कुमार, टीआर खूंटे,लोकेश्वर भारती, बघेल, जोशी, ,नन्हे-मुन्हे बच्चे एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ उपस्थित थीं। सभी लोगों ने जय भीम-जय भारत का उद्घोष करते हुए बाबा साहब अमर रहे-अमर रहे,भारतीय संविधान अमर रहे-अमर रहे के नारे लगाते हुए कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
बड़ी धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता की जयंती

By
lochan Gupta
