सारंगढ़-बिलाईगढ़। हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्र के पहले दिन के विशेष मंगल बेला में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू, नोडल अधिकारी स्वीप सह परियोजना निदेशक हरि शंकर चौहान के मार्गदर्शन में जपं बरमकेला के सभी ग्राम पंचायतो में वृहद रूप से गांव – गांव में धार्मिक पर्व के रूप में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत गांवों में बसता है, वाक्य को चरितार्थ करते हुए ग्रामीणों ने भारत के लोकतंत्र के पर्व देश के गर्व को धार्मिक रंग में कलश यात्रा के रूप में ग्रामीण मतदाताओं को मत दान के लिए प्रेरित किया।
बरमकेला ब्लॉक के इस वृहद आयोजन में सभी किशोर, युवा, बुजुर्ग महिला पुरूषों ने सहयोग प्रदान किया, जिसमें लगभग 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए व मतदान करने हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रंगोली, कलश सजाना, मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सभी महिलाएं धार्मिक पर्व पर जिस प्रकार से कलश यात्रा में वस्त्र, श्रृंगार के साथ कलश का धारण करती हैं, ठीक वैसे ही इस मतदाता जागरूकता अभियान के कलश यात्रा में वस्त्र, श्रृंगार के साथ कलश का धारण की थीं। इससे समूचा बरमकेला ब्लॉक मतदान के कलश यात्रा से सराबोर रहा।
हिन्दू नववर्ष पर मतदान कलश यात्रा से सराबोर हुआ बरमकेला
