सारंगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सभा निर्वाचन 2024 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है । संवेदनशील पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा के आदेश पर एवं उप पुलिस कप्तान कमलेश चंदेल के निर्देश पर जिले के थाना प्रभारी द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से निर्वाचन सुनिश्चित करने हेतु तथा लोक शांति की सुरक्षा एवं आम व्यक्ति की सुरक्षा की दृष्टि से थाना क्षेत्र के अंतर्गत महत्वपूर्ण स्थलों पर मोटर, ट्रक, मोटरसाइकिल आदि का सघन निरीक्षण किया जा रहा है । चुनाव में खपाने के लिए आने वाली राशि या अन्य सामग्रियां जो मतदाताओं को बांटने के लिए लुभाकर मत को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए उम्मीदवार प्रलोभन दे सकता है । जिस के लिए संवेदनशील पुलिस कप्तान के निर्देश पर मोटर वाहनों की सघन निरीक्षण की जा रही है । इस दौरान एक्सी डेंट रोकने के लिए मोटर साइकिल चालकों से हेलमेट लगाने की अपील साथ ही साथ नशे के हालात में वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है । इसी दौरान दानसरा बैरियर के पास चालानी कार्रवाही करते हुए 16 वाहनों से 48 सौ रुपए शासन के पक्ष में जमा करवाया गया। यह कार्य थाना निरीक्षक श्रीमती भावना सिंह के मार्गदर्शन पर हुआ।
एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
