रायगढ़। रायगढ़ के प्राचीन धरोहरों में से एक मुख्य धरोहर जिला जेल के समीप स्थित ललित पाठशाला देश की आजादी से भी पहले से चल रहा है। परंतु समय के साथ स्कूल के हालात थोड़ी नाजुक चल रही है। जिससे रायगढ़ शहर के वो बच्चे जो ललित स्कूल में पढ़ाई कर रहे है। उन्हे अन्य स्कूल के बच्चो के मुकाबले नई शिक्षा प्रणाली और समय के साथ अन्य स्कूलों में आए बदलाव का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस समस्या को ललित स्कूल माध्यमिक पाठशाला के शाला विकास समिति के नए अध्यक्ष दिलराज दिलीप सिंह द्वारा महसूस किया और उनके द्वारा रायगढ़ विधायक व मंत्री ओपी चौधरी से स्कूल को अपगे्रड करने की मांग रखी गई। जिस पर ओपी ने सहमति जताते हुए स्कूल को अपगे्रड करने की स्वीकृति दी है।
उल्लेखनीय रहे कि दशकों से शाला से जुड़े लोग जैसे प्रधान अध्यापिका व शिक्षाविद गोपाल सिंह ठाकुर व अन्य वो लोग जो स्कूल के बेहतरी के लिए कार्यरत रहे है। उनसे सलाह मशवरा कर, युवा नेता दिलराज दिलीप सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ वित्त मंत्री, रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी से रविवार को उनके कार्यालय रायपुर जाकर उनसे ललित स्कूल को हाई स्कूल तक अपडेशन और पीएम श्री स्कूल योजना के तहत ललित स्कूल के विकास की मांग की। उक्त मांग को रायगढ़ विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा स्वीकृति दी गई। साथ ही रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल को त्वरित डीएमडी फंड व अन्य शासकीय योजनाओं के तहत स्कूल के विकास कार्य को जल्द से जल्द आरंभ करने के निर्देश दिए। उक्त शिक्षा विकास की मांग को लेकर रायगढ़ विधायक की तत्काल स्वीकृति हेतु युवा नेता दिलराज दिलीप सिंह और जितेंद्र निषाद ने ओपी चौधरी को धन्यवाद प्रेषित किया।
जल्द होगा ललित स्कूल का अपगे्रट
ललित स्कूल के विकास को लेकर ओपी चौधरी ने युवा नेता दिलराज सिंह की मांग पर दी स्वीकृति
