सारंगढ़। जिला मुख्यालय थाने में पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ थानेदार श्रीमती भावना सिंह ने पत्रकारों के साथ मुलाकात की और बढ़ती एक्सीडेंट एवं नशीली दवा व चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने पर चर्चा की। जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, एसडीओपी जी के मार्गदर्शन में जिले में स्वस्थ पुलिसिंग व्यवस्था लागू होगी, इस विषय में आज पत्रकारों से थाना प्रभारी ने चर्चा की और अंचल के जन समस्याओं पर विचार विमर्श किया। पत्रकारों ने सारंगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाओं दुर्घटनाओं नशा व्यापार और अन्य कई विषयों पर थाना प्रभारी को कई जानकारियां दी। सारंगढ़ थाने में पदभार संभालते ही थाना प्रभारी भावना सिंह ने थाने में तत्काल रिपोर्ट दर्ज किए जाने और विभागीय अधिकारी , कर्मचारियों को आने वाले हर प्रार्थी के साथ अच्छा से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनने व समाधान करने की कोशिश करें। उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार प्रस्तुत करें और अगर आपके समझ में नहीं आ रहा है तो मुझसे मुलाकात करवाएं। जनहित के विषयों पर फ्लेक्स चश्मा करवाया , जिसे एक सराहनी पहल बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने पत्रकारों के राय को नोट किया और सारंगढ़ में एक स्वस्थ पुलिसिंग व्यवस्था अपनाने की बात कही, इसके लिए उन्होंने आम जनता और मीडिया से सहयोग की अपील भी की।
गौरतलब हो कि – द्वितीय महिला थानेदार श्रीमती भावना सिंह इसके पूर्व बेमेतरा, कोरबा जैसे बड़े थानों में काम कर चुकी है ।क्राइम ब्रांच में भी उन्हें काम करने का अनुभव है और एक सुलझी हुई सशक्त महिला अधिकारी के रूप में जानी जाती है। किसी भी कार्य को बहुत ही गंभीरता से और आपसी सामंजस बनाकर उसका निराकरण करना उनके व्यवहार में शामिल है। पत्रकारों से चर्चा के दरमियान उन्होंने सारंगढ़ अंचल में बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने , चोरी और वाहन दुर्घटनाओं पर रोक लगाने जैसे विषयों पर विचार विमर्श किया। पुलिस और आम जनता के बीच स्वस्फूर्त संबंध निर्मित कर सोशल पुलिसिंग को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी। नशे के व्यापारियों, अवैध कारोबारीयो पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और बड़ी कार्यवाही की जाएगी। यातायात व्यवस्था में सुधार चौक चौराहे में सीसीटीवी कैमरा लगाने, मोटर व्हीकल एक्ट पर कार्यवाही, आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था तथा साथ ही प्रदेश में लगने वाले आदर्श आचार संहिता के परिपालन की दिशा पर कार्य होंगे। इस कार्य के लिए व्यापारियों सरपंच , उपसरपंच, कोटवार दवा विक्रेता संघ की बैठक आयोजित का क्षेत्र में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाने की पहल की जाएगी।
सारंगढ़ में होगी स्वस्थ्य पुलिसिंग व्यवस्था : भावना सिंह
