रायगढ़। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में भीड़ बढऩे लगी है, हालांकि कई यात्री दो माह पहले से ही टिकट बुक कराए हैं लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वेटिंग कम नहीं हो रही है। ऐसे में अब रेलवे द्वारा यूपी-बिहार जाने के लिए दो होली स्पेशल ट्रेन एक फेरा के लिए चला रही है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
गौरतलब हो कि होली त्यौहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है। जिससे यात्रियों के टिकट कंफर्म नहंीं होने के कारण यूपी-बिहार जाने वाली ट्रेनों के जनरल बोगी भी फुल चल रहा है। जिसको देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब होली में घर जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ऐसे में एक होली स्पेशल ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच एक फेरा के लिए चलेगी, यह दुर्ग से ट्रेन नंबर 08793 के साथ 22 मार्च को रवाना होगी, जो 23 मार्च को पटना पहुंचेगी तथा 23 मार्च शनिवार को ट्रेन नंबर 08794 पटना से दुर्ग के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में दो एस.एल.आर. / एसएलआरडी, दो सामान्य, 14 स्पीपर, चार एसी थर्ड एक एसी सेकेंड सहित कुल 23 चोच के साथ चलेगी। जिससे दुर्ग से पटना जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इसी तरह दुर्ग से छपरा के बीच एक स्टेशन ट्रेन एक फेरा चलाई जाएगी, जिससे यूपी-बिहार जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि 22 मार्च को दुर्ग से ट्रेन नंबर 08795 रवाना होगी, जो 23 मार्च को छपरा पहुंचेगी, साथ ही 26 मार्च मंगलवार को छपरा से ट्रेन नंबर 08796 चलेगी जो 27 मार्च को दुर्ग पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसएलआर/ एसएलआरडी, दो जनरल बोगी, 14 स्लीपर, चार एसी थर्ड, एक एसी सेकेंड सहित कुल 23 कोच के साथ रवाना होगी।
रेलवे ने शुरू की दो होली स्पेशल ट्रेन, 22 से होगी रवाना
