खरसिया। बड़ी खबर मदनपुर चौकी क्षेत्र से निकलकर सामने आई है जिसमे अवैध शराब से भारी ट्रक पलट गई है , जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक यूपी-78 डीएन 3531 शराब से भरी ट्रक पलटने कि जानकारी मिली है ट्रक पलटने कि जानकारी मिलते ही आस पास के गाँव से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और ट्रक में भरी शराब को लूटने में लग गये है। बता दे कि पुरी घटना मदनपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत देहजरी गाँव कि है मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ पुलिस मौके पर मौजूद है घटना लगभग शाम 7 से 8 के बीच कि बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस पुरे मामले कि जाँच में जुट गई है।
शराबीयो कि मौज , अवैध शराब से भारी पलटी ट्रक को लूटने में लगे लोग

By
lochan Gupta

You Might Also Like
खबरें और भी है....
