रायगढ़। गोपीनाथ मिश्रा नगर पालिका स्कूल के पूर्व प्राचार्य उम्र 83 निवासी गांजा चौक का मंगलवार को देहांत हो गया। वे एक पुत्री अदिति मिश्रा भाई गोपाल मिश्रा अधिवक्ता (नोटरी) बहु चंद्रप्रभा मिश्रा और दो छोटी बहन ,शांतिलता मिश्रा ,आशालता मिश्रा छोड़ के गए हैं।
सफाई कर्मचारियो के अधिकारों, हितो के लिए अपने समय में हमेशा लडऩे वाले नेता थे इसके अतिरिक्त सर्वहारा श्रमिक वर्ग के सभी आंदोलनों को सदैव सहभागिता होती थी। कल 24 जनवरी की सुबह 9 बजे सर्किट हाउस राजापारा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जावेगा।
सेवानिवृत्त प्राचार्य गोपीनाथ मिश्रा का निधन
