रायगढ़। जिले में बढ़ती आबादी के साथ ट्रैफिक के बढ़ते दबाव का सीधा असर रायगढ़ रेलवे स्टेशन आने जाने वाले यात्रियों पर भी बढ़ता जा रहा है। यात्री ट्रेनों के आने-जाने के समय मालधक्का रोड सहित आउटर ब्रिज और स्टेशन चौक मार्ग पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है। जिससे रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए लंबे अरसे से टिकट काउंटर खोलने एवं रायगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर झारसुगुड़ा इंड के रेलवे ओवरब्रिज का एक्सटेंशन, प्लेटफार्म नंबर 3 के आगे तक करने की मांग की जा रही है। लेकिन अब तक इस दिशा में रेलवे से महज आश्वासन ही मिला है। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के साथ एक बार फिर रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से को यात्री सुविधा की दृष्टि से सुविधाओं का विस्तार करने की मांग उठने लगी है। दरअसल बीते दो दशकों से रायगढ़ एक विकसित जिला के तौर पर आकर लेता जा रहा है। इन दो दशकों में रायगढ़ जिले में जिस गति से औद्योगिक इकाइयों की स्थापना हुई। उसी रफ्तार से रायगढ़ शहर सहित जिले की आबादी में भी खासा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की स्थापना के साथ रायगढ़ में व्यावसायिक गतिविधियों का तेजी से विस्तार हो रहा है। जिला मुख्यालय की वजह से सबसे ज्यादा रायगढ़ शहर पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। रेल सुविधाओं की बात करें तो इन दो दशकों में मुंबई हावड़ा रूट पर गुड्स ट्रेनों के अलावा यात्री ट्रेनों की संख्या भी काफी बढ़ी है। जिससे रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। जाहिर है ऐसी स्थिति में रायगढ़ रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का विस्तार भी लाजिमी है। बताया जाता है कि यात्री ट्रेनों के आने के समय में रायगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास की सडक़ों पर ट्रैफिक का दबाव इतना अधिक बढ़ जाता है। जिससे ट्रैफिक के बीच में फंसे लोगों का ट्रेन के निर्धारित समय पर रेलवे प्लेटफार्म नहीं पहुंच पाने की स्थिति में यात्रा स्थगित करने तक की नौबत आ जाती है। ट्रैफिक के दबाव के चलते लोगों की ट्रेन तक छूट जाती है। जिससे बीते एक दशक से रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में एक नया प्लेटफार्म का निर्माण और वहां टिकट काउंटर खोलने की मांग उठ रही है। बताया जाता है कि रायगढ़ से रेलवे सलाहकार मंडल के सदस्यों ने भी पूर्व में रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में सुविधाओं का विस्तार करने की मांग उठाई थी। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अब तक रेलवे ने इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की है। जिससे अब राज्य में भाजपा की सरकार बनने के साथ रायगढ़ में भाजपा के विधायक ओपी चौधरी की रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर किये जा रहे प्रयासों से रायगढ़ में एक बार फिर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में टिकट काउंटर और ओवरब्रिज का एक्सटेंशन कर एक नया प्लेटफार्म बनाने की मांग उठ रही है। रायगढ़ रेलवे प्लेटफार्म के विस्तार को लेकर गौर करने वाली बात यह है कि रायगढ़ शहर को रेलवे लाइन की दृष्टि से दो हिस्सों में बांटे तो एक बड़ा हिस्सा अब भी दक्षिणी हिस्से में प्लेटफार्म और टिकट काउंटर नहीं होने की वजह से रेल यात्रा को लेकर यात्रियों को बेहद परेशानी होती है। गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में प्लेटफार्म प्रवेश द्वार और टिकट काउंटर खोले जाने से रायगढ़, सरिया, पुसौर, बरमकेला, चंद्रपुर की तरफ से आने वाले यात्रियों को बेहद अच्छी सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही रायगढ़ रेलवे स्टेशन के आसपास की सडक़ों पर ट्रैफिक का दबाव भी काफी कम हो जाएगा। आधी ट्रैफिक दक्षिणी हिस्से में ड्रायवर्ट होगी तो सीधा ट्रैफिक का दबाव रायगढ़ शहर के मध्य क्षेत्र पर भी राहत देने वाला होगा।
2014 से लगातार की जा रही मांग- गोपाल अग्रवाल
रायगढ़ रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं के विस्तार की दृष्टि से अब तक अनेक प्रयास हुए हैं। लेकिन जो रेल यात्रियों को राहत दे ऐसी सुविधाओं के विस्तार की दिशा में बेहतर प्रयास नहीं हो पाए हैं। रायगढ़ से रेलवे सलाहकार मंडल के पूर्व सदस्य गोपाल अग्रवाल का कहना है कि यह रायगढ़ वालों की बहु प्रतीक्षित मांग है। उन्होंने बताया कि 2014 से सलाहकार मंडल की हर बैठक में यह मांग रखी, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं दिखा की रेलवे प्रबंधन और प्रशासन इसे लेकर गंभीर है। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने के हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था बढ़ाने की मांग की गई थी। लेकिन पार्किंग के हिस्से को और कम कर दिया गया। इसके अलावा डीआरएम के रायगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने उनका ध्यान आकृष्ठ किया था। सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस के रायगढ़ में स्टॉपेज शुरू होने पर हरी झंडी दिखाने के दौरान तत्कालीन सांसद की मौजूदगी में एक बार फिर यह मांग उठाई गई थी। उस दौरान डीआरएम ने रेलवे के उच्च तकनीकी अधिकारियों को इस दिशा में निर्देशत किया था। लेकिन अब तक कुछ नहीं हो सका।
गोमती साय ने भी बैठक में उठाई थी मांग – दीपेश सोलंकी
रायगढ़ रेलवे स्टेशन के दक्षिणी हिस्से में रेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में तत्कालीन भाजपा सांसद गोमती साय ने भी पूर्व में बेहतर प्रयास किया। डी आर यू सी सी के पूर्व सदस्य दीपेश सोलंकी का कहना है कि बीते तीन वर्षों में रेलवे सलाहकार मंडल की बैठक में तत्कालीन सांसद गोमती साय ने दक्षिणी हिस्से में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई थी। लेकिन रेलवे के अधिकारी उस क्षेत्र में रैक पॉइंट होने की बात कह कर टालमटोल करते ही नजर आए। श्री सोलंकी ने यह भी बताया कि रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी से भी इस संबंध में बात की गई है। उन्होंने रायगढ़ में रेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा हर संभव प्रयास करने की बात कही है। इस स्थिति में माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस संबंध में बेहतर प्रयास होने की उम्मीद की जा सकती है।
प्लेटफार्म और टिकट काउंटर की मांग जायज- सुरेश गोयल
सारंगढ़ क्षेत्र सहित सरिया, बरमकेला, पुसौर, डबरा क्षेत्र से रायगढ़ रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिणी हिस्से में नया टिकट काउंटर खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा नेता और नगर निगम रायगढ़ के पूर्व सभापति सुरेश गोयल का भी कहना है कि यह लोगों की जायज मांग है। उन्होंने भी कहा कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों की वजह से लगातार रेलवे स्टेशन के आसपास ट्रेनों के आवागमन के दौरान ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है। यदि नया टिकट काउंटर इस हिस्से में खोल दिया जाता है तो रायगढ़ शहर के जूटमिल क्षेत्र, कबीर चौक, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र, चक्रधर नगर क्षेत्र, कायाघाट, सीसीएल, सीजीएम कार्यालय क्षेत्र के अलावा पुसार, सरिया, बरमकेला और सारंगढ़ क्षेत्र से आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे स्टेशन के दूसरे हिस्से में टिकट काउंटर खोलने उठ रही आवाज
रायगढ़ में बढ़ती आबादी के साथ रेल सुविधाओं का विस्तार जरूरी, एक दशक पुरानी मांगों को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा रेलवे
