रायगढ़। इन दिनों युवाओं के बीच बुलेट में मॉडिफाई साइलेंसर लगाने का क्रेज बढ़ा है, लेकिन लगातार हो रही कार्रवाई व भारी भरकम जुर्माने की डर से कुछ लोग निकलवाने भी लगे हैं, लेकिन इस बीच पुलिस ने तीन वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि त्योहारों के समय युवा मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों में फर्राटेदार तेज गति से वाहन चलाते हुए शहर की सडक़ों पर आसानी से भ्रमण करते देखे जाते हैं। जिससे होने वाली ध्वनी प्रदूषण से लोगों को ज्यादा दिक्कत होती है। जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बीच-बीच में अभियान भी चलाया जाता है।
ऐसे में शनिवार को ट्रैफिक डीएसपी रमेश चंद्रा के नेतृत्व में ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे व उनकी टीम द्वारा शहर के विभिन्न चेक पॉइंट पर मॉडिफाई साइलेंसर, ट्रिपल सवारी, ड्रिंक एंड ड्राइव पर निकले वाहन चालकों की जांच शुरू की थी। इस दारौन बुलेट वाहन में मॉडिफाई साइलेंसर का उपयोग कर चलाते पकड़े गये 03 बुलेट वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पांच-पांच हजार रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया। साथ ही तीनों वाहनों में लगे हुए मॉडिफाई साइलेंसर को जप्त कर ओरिजिनल साइलेंसर लगाने के उपरांत की वाहनों को छोड़ा गया।
बुजुर्गों को ज्यादा होती है समस्या
गौरतलब हो कि बुलेट वाहन में लगे मॉडिफाई साइलेंसर वाली बाइक को युवाओं द्वारा शहर की सडक़ों पर तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाया जाता है, जिससे कई बार उसके आवाज से अन्य बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर भी जाते हैं। साथ ही बीच-बीच में छुटने वाले पटाखे से बुुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को काफी दिक्कत होती है। जिसको लेकर पुलिस द्वारा बीच-बीच में अभियान चलाया जाता है। हालांकि लगातार कार्रवाई के बाद अब इनकी संख्या काफी कम हुई है, लेकिन कुछ दिनों तक जांच बंद होने के बाद इनकी संख्या बढऩे लगती है। ऐसे में यातायात पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगी।
मॉडिफाई साइलेंसर लगे बुलेट चालकों पर लगा पांच हजार का जुर्माना
