रायपुर। प्रदेश सरकार ने 4 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया है। मनोज पिंगुआ को माध्यमिक शिक्षा मंडल अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही उनके पास पहले की तरह प्रमुख सचिव वन के साथ-साथ गृह एवं जेल विभाग और प्रमुख आवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इनके अलावा 3 असिस्टेंट कलेक्टर्स को भी पोस्टिंग दी गई है। इनमें रायपुर में सहायक कलेक्टर रहे जयंत नहाटा को दंतेवाड़ा में एसडीएम राजस्व बनाया गया है। दुर्ग में सहायक कलेक्टर लक्ष्मण तिवारी एसडीएम सूरजपुर और वासु जैन को बिलासपुर से एसडीएम सारंगढ़ नियुक्त किया गया है।