रायगढ़। जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र में आने वाले पतरापाली में संचालित जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड में आज सुबह हड़ताल करने वाले ठेका कर्मचारियों को जिंदल के सुरक्षा गार्डो ने दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से पीटते हुए लहुलूहान कर दिया इनमें से दो कर्मचारियों के सर फट गए है और आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों को चोटें आई है। जानकारी मिलते ही रायगढ़ से एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है जहां आक्रोशित ठेका कर्मचारियों को समझाने का प्रयास जारी है।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि आज सुबह अचानक जिंदल के आधा दर्जन से अधिक सुरक्षा गार्ड लाठी डंडा से लैस होकर एसएमएस 3 के गेट के पास बैठे कर्मचारियों को घेरकर पिटना शुरू कर दिया जिसके कारण भगदड की स्थिति मच गई। भागते हुए कर्मचारियों को दौडा-दौड़ाकर पीटा गया। इनमें दो कर्मचारियों के सिर में गंभीर चोटें आई है और कुछ कर्मचारियों के घायल होनें के समाचार भी मिल रहे हैं। मौके पर कुछ लोगों ने इस घटना को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया है और अब जिंदल प्रबंधन व पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर सफाई देने में लग गया है।
पतरापाली में लगे जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड में दो हजार से भी अधिक ठेका कर्मचारी बीते कई दिनों से अपने वेतन विसंगतियो के अलावा बोनस तथा समय-समय पर मिलने वाले इंक्रीमेंट को लेकर हड़ताल पर हैं। कल सुबह से ही ये कर्मचारी बड़ी संख्या में एक साथ इक_ा होकर कामकाज ठप्प करते हुए अपनी मांगों को तत्काल पूरा करने के लिये अड गए हैं कल किसी तरह जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व जिंदल उद्योग के अधिकारियों से हुई बातचीत के बाद मामला टल गया था लेकिन आज सुबह एक बार फिर से आक्रोशित कर्मचारियों को जिंदल के सुरक्षा गार्डो ने दौड़ा-दौडाकर पीट दिया। जिससे यह मामला और गर्मा गया अब सभी कर्मचारी आंदोलित होकर पिटाई करने वाले गार्डो तथा जिंदल के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे रायगढ़ एसडीएम गगन शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने इन सभी को समझाने का भी प्रयास किया और यह कहा कि आप उनकी सभी मांगों को लेकर जिंदल प्रबंधन से चर्चा की जा रही है। लेकिन आक्रोशित कर्मचारी आज ही अपनी मांगों को पूरा करने के लिये अडे हैं। इस संबंध में रायगढ़ एसडीएम का कहना है कि इन कर्मचारियों के साथ वेतन तथा काम के समय में देने वाले भुगतान की समस्या है और बोनस तथा एंक्रीमेंट पर भी इनके साथ प्रबंधन के ठेकेदार इंसाफ नही कर रहे है जिसको लेकर चर्चा की गई है और प्रबंधन के साथ बैठकर इनकी समस्या को हल करने की पहल जारी है।
जिंदल उद्योग परिसर में ठेका कर्मचारियों की दौडा दौडाकर पिटाई के बाद कुछ कर्मचारियों के घायल होनें के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं अब जिंदल के कुछ वरिष्ठ अधिकारी बैकफुट पर हैं उनसे जब हमने बात की तो उनका कहना था कि कर्मचारियों के साथ कोई नइंसाफी नही की जाएगी और उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है। सभी कर्मचारी जिंदल के परिवार जैसे हैं और उनके साथ कोई भी पिटाई संबंधी कार्रवाई नही की गई है। कुछ विवाद जरूर हुआ है। जिसको लेकर समझाईश भी दी गई है। बहरहाल जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड के एसएमएस 2, एवं 3 के दो हजार से भी अधिक कर्मचारियों की हडताल के कारण दो दिनों से कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है और आज सुबह इनकी पिटाई के बाद मामला और बिगड गया है जिसको लेकर पुलिस प्रशासन और प्रबंधन नाराज श्रमिकों को मनाने में जुटे हुए हैं।
जिंदल के 4 सुरक्षा गार्ड पर एफआईआर दर्ज
जिंदल उद्योग के बाहर प्रदर्शन कर रहे ठेकाकर्मियों के साथ मार पीट करने वाले जिंदल कंपनी के 04 सुरक्षा गार्ड पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामला संज्ञान पर आने पर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन में एसडीएम गगन शर्मा और सीएसपी अभिनव उपाध्याय ने मोर्चा संभाला। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी कानून को हाथ में नहीं ले सकता जो भी कानून व्यवस्था बिगाड़ेगा उस पर सख्त वैधानिक कार्यवाही होगी। जिंदल के ठेका मजदूरो के श्रमिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के दौरान दिनांक 21 दिसंबर 2023 को जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड के द्वारा ठेका मजदूर सदानंद चौहान के सिर में, दुर्गा चरण पटेल के पैर में लाठी डण्डे से मारने से चोटे आई है जिस पर तत्काल प्रार्थी सदानंद चौहान पिता मनबोधी चौहान उम्र 37 वर्ष निवासी-किरोड़ीमल नगर रायगढ़ के सूचना पर थाना कोतरारोड में अपराध क्रमांक 578/23 धारा 307 आईपीसी कायम कर घटना कारित करने वाले आरोपियों 04 जिंदल कंपनी के सुरक्षा गार्ड को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, मामले की विवेचना जारी है।
विधायक ओपी ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
जिंदल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन रत मजदूरों के साथ जिंदल सुरक्षा कर्मियों के द्वारा की गई बर्बरता पूर्वक मारपीट की घटना को लेकर रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी ने प्रशासन से चर्चा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही ओपी ने कहा ऐसी घटनाएं स्वीकार नही होगी। अपनी मांगो के लिए आंदोलन रत मजदूरों की मांगों को सुनने की बजाय प्रबंधन द्वारा मजदूरों के साथ मार पीट किए जाने की घटना को रायगढ़ विधायक ओपी ने अलोकतांत्रिक ठहराया स स्वस्थ लोकतंत्र में मजदूरों की आवाज सुनने की बजाय आवाज को लाठी से दबाने का प्रयास स्वीकार्य नहीं हो सकता।रायगढ़ विधायक ओपी ने कहा अपनी वाजिब मांगों को लेकर मजदूर दो दिनों से लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बातो को लेकर धरना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। मजदूरी शोषण मानदेय को लेकर मजदूरों की समस्या सुनने की बजाय मजदूरों के साथ प्रबंधन द्वारा मारपीट किया अनुचित है। मारपीट करने वाले दोषियों खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए विधायक में कहा किसी को कानून अपने हाथो में लेने का अधिकार नहीं हैं। विधायक ओपी ने मजदूरों की मांगो को माने जाने की बात भी कही है।