रायगढ़। विधानसभा सत्र में भाषण के दौरान बीजेपी विधायक ओपी चैधरी ने सीजीपीएससी के मामले को प्रमुखता से उठाया है। ओपी चैधरी ने पीएससी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग रखी।
विधानसभा में सीजीपीएससी के मुद्दे पर ओपी चैधरी ने अपनी बात रखी. उन्होंने इस दौरान कहा, सीजीपीएससी में बड़ा घोटाला हुआ है। चुनाव प्रचार के दौरान एक मां ने रोते हुए अपनी बात रखते हुएं कहा था कि, बेटे को इंटरव्यू में तो नंबर दिया गया है, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ की पीएससी में गलत प्रश्न और गलत उत्तर बताए गए। सीएम के भेंट मुलाकात के दौरान भी उनसे सवाल पूछे गए। मेंस में काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। पीएससी की जांच की मांग बहुत स्पष्टता के साथ की जा चुकी है। वहीं विपक्ष की ओर से किए गए सवालों के जवाब में ओपी चैधरी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी पिछली सरकार के दौरान नजर आई। कई गंभीर आरोपों से घिरे व्यक्ति को पीएससी का चेयरमैन बना दिया गया था। सीबीआई जांच की मांग रखते हुए ओपी ने कहा युवाओं को न्याय दिलाने यह आवश्यक है।