रायगढ़। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनेंगे और निराकरण करेंगे। जनदर्शन कलेक्टर कार्यालय के सृजन सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक आयोजित होगी। जिले के जनसामान्य अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर जनदर्शन में उपस्थित हो सकते है। अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने बताया कि अवकाश दिवस को छोडक़र सप्ताह के हर मंगलवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक होगी। जिसमें विभागीय योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सर्व विभाग प्रमुख कार्यालय के जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन विभागीय जानकारी के साथ निर्धारित समय-सीमा की बैठक एवं जनदर्शन में उपस्थित होने हेतु कहा है।
कलेक्टर गोयल आज लेंगे जनदर्शन, आमजनों की सुनेंगे समस्या
टीएल बैठक होगी मंगलवार को प्रात: 10 बजे से

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
