हैदराबाद। कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी तेलंगाना के मुख्यमंत्री होंगे। राहुल गांधी ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। राहुल ने कहा कि रेवंत रेड्डी को तेलंगाना में सीएम पद के लिए चुना गया है। मंगलवार को दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सीनियर नेता मौजूद थे।
बैठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा- रेवंत रेड्डी को तेलंगाना का सीएम बनाने का फैसला लिया गया है। वे 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे।
रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के अगले मुख्यमंत्री
राहुल गांधी ने मुहर लगाई, 7 दिसंबर को शपथ लेंगे, राहुल गांधी ने मुहर लगाई, 7 दिसंबर को शपथ लेंगे
