जशपुरनगर। जिले के तुमला थाना क्षेत्र में ओडिशा से उत्तरप्रदेश गांजा की तस्करी कर ले जा रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पति-पत्नी के पास से 23 किलो से अधिक गांजा और कार जब्त की है। गांजे की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक और कार की कीमत 5 लाख बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, तुमला थाना के चौकी कोल्हेनझरिया को 13 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लक्जरी इनोवा कार से ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर मादक पदार्थ गांजा लेकर तस्करी किया जा रहा है। इस सूचना पर चौकी कोल्हेनझरिया से एसआई संतोष तिवारी को घेराबंदी के लिए कहा गया, जिस पर खाडुम नदी पुलिया के पास हाथीबेड में नाकाबंदी की गई।
23 प्लास्टिक के पैकेट से बरामद हुआ गांजा
इस दौरान ओडिशा की ओर से इनोवा कार पी-80एयू- 4444 की जांच की गई। जांच में कार से 23 प्लास्टिक के पैकेट में बंद 23 किलो 2 सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत 2 लाख 30 हजार है। साथ ही कार में सवार पति-पत्नी को हिरासत में लिया गया।
ओडिशा के रहने वाले दोनों पति-पत्नी
आरोपी पति-पत्नी से पूछताछ में बताया कि वे गांजा को ओडिशा से तस्करी कर उत्तर प्रदेश की ओर ले जा रहे थे। आरोपी राजेश बोखरा (36 साल) और प्रतिमा बोखरा पति राजेश बोखरा (33 साल) राजपतरा थाना तलसरा जिला सुन्दरगढ़ (ओडिशा ) को एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। बता दें कि जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने जिले के समस्त के थाना प्रभारियों को जुआ, अवैध शराब, गांजा की तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के सख्त दिए हैं। एसपी ने कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
जशपुर में गांजा की तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार
23 प्लास्टिक के पैकेट से बरामद हुआ गांजा, ओडिशा से उत्तरप्रदेश ले जा रहे थे
