रायगढ़. एक शिक्षक परिवार ने पिता के मौत के बाद हजारों रुपए के मेडिकल सामानों को जिला अस्पताल को दान किया है कि यहां उपचार कराने आने वाले मरीजों को इसका उपयोग हो सके।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता निवासी सबुजधर और उनकी पत्नी सुजाता बनर्जी जिंदल स्कूल में विगत कई साल से शिक्षक के पद पर कार्यरत है। इस दौरान विगत छह माह पहले इनके पिता कमल बनर्जी की तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में काफी उपचार कराया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर इन्होंने अपने घर को ही आईसीयू बना दिया और अपने पिता की सेवा में लग गए, इस दौरान कलन बनर्जी का विगत 27 सितंबर को मौत हो गई। जिससे बनर्जी परिवार ने तय किया कि आईसीयू के दौरान लगने वाले मेडिकल उपकरण को अगर दान कर दिया जाए तो उनके पिता के आत्मा को शांति मिलेगी। जिससे सोमवार को जिला अस्पताल के सीविल सर्जन से मिलकर मेडिकल कीट दान करने की इच्छा जाहिर किया और उनसे परमिशन मिलते ही उनके पिता के उपचार में उपयोग होने वाले मेडिकल कीट को दान किया है। इस संबंध में केजुअल्टी प्रभारी नर्स सुषम ने बताया कि बनर्जी परिवार काफी दिनों से दान करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन उचित जगह नहीं मिलने के कारण सभी सामानों को सुरक्षित रखे हुए थे। इस दौरान दान किए गए सामनों में एक एयर मैटेस, सेक्सन यूनिट दो नग, आक्सीजन कॉसनटेटर, बैक रेस्ट, न्यबुलाईजर, डिस्टील वाटर, निकैप, वाकिंग स्टीक सहित अन्य छोटी-बड़ी मेडिकल कीट शामिल है। बताया जाता है कि उक्त सामान करीब लाख रुपए तक का है।
पिता के मौत के बाद जिला अस्पताल को मेडिकल कीट किया दान
