रायगढ़

बनोरा के नि:शुल्क मासिक नेत्र जांच शिविर में मिला 112 मरीजों को लाभ

रायगढ़। बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में जारी नि:शुल्क मासिक नेत्र जांच शिविर में 112 मरीजों को लाभ मिला। ये मरीज ग्राम बनोरा सकरबोगा, कोसमपाली, लोईग,भोजपल्ली, डूमरपाली, झारगांव, आमापली, कुकुर्दा, महापल्ली, कोतरलिया, सियारपाली, कोटरापाली सालेओंना एकताल, बांजीपाली, रायगढ़, विश्वनाथपाली, भोजपल्ल, नवापारा कोतरलिया, केसला, केनापाली, किरीतमॉल, कनकतोरा, आतावीरा, पुशलदा, मलदा,कोहाकुंडा,अमरपाली बादीमाल, जकेला, विश्वनाथपाली, भोजपल्ली सियली नेतनागर, कापरतुंगा बासेनपाली, बाघाडोला, से आए थे। विदित हो कि अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में संचालित मानव सेवा गतिविधियों के तहत हर महीने नेत्र जांच शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया जाता है।19 नवम्बर को अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 112 मरीजों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर के अग्रवाल द्वारा की गई। प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 34 मरीजों को उनके नंबर अनुसार चश्मा बनवा कर नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया। साथ ही इस शिविर में 53 मरीज़ चिन्हित किए गए जिनके नंबर की जांच कर उनका चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। 40 मरीजों की नेत्र सम्बन्धित जांच कर उन्हे ड्राप दिया गया। 10 मरीज ऐसे चिन्हित किए गए जिनमे मोतियाबिंद के लक्षण मिले ऐसे मरीजों को नेत्र विशेषज्ञ द्वारा उचित राय मशविरा प्रदान किया गया। अगला नेत्र शिविर 3 दिसम्बर रविवार को आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button