रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने कल शाम मुखबीर की सूचना पर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में छापामार कार्रवाई करते हुए शौचालय के पीछे एक प्लास्टिक बोरी व एक कार्टून को जब्त किया, जिसमें भारी मात्रा मेें अबैध शराब की बोतले भरी हुई थी। पुलिस के अनुसार लावाशि हालत में मिले एक कार्टून (पेटी) में 48 नग देशी शराब कीमत 3840 तथा एक प्लास्टिक की बोरी में बीयर की 11 बोतले और अंग्रेजी शराब के 17 पाव व 2 नग अद्धी बोतल जुमला कीमती 9,150 रखा हुआ मिला, आसपास अवैध शराब का कोई स्वामी नहीं मिलने पर पुलिस द्वारा गवाहों के समक्ष पंचनामा तैयार कर धारा 102 सीआरपीसी के तहत लावारिश संपत्ति की जब्ती की गई है । केवड़ाबाड़ी, रियापारा क्षेत्र में कोतवाली पुलिस लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही कर रही है । कोतवाली थाना प्रभारी अवैध व लावारिश शराब के स्वामी का मुखबिर लगाकर पता किया जा रहा है । शराब जब्ती कार्यवाही की कोतवाली पुलिस द्वारा विधिवत निर्वाचन कार्यालय को सूचना दी गई है।