राकेश शर्मा/पन्ना। शुक्रवार धनतेरस के शुभ अवसर पर शीर्ष धर्म-संसद श्री बंगला जी दरवार मैं धर्माचार्य, विद्वान, विदुषी, साधु संत और सैकड़ो सुंदरसाथ की उपस्थिति में संत शिरोमणि सदानन्द जी महाराज को “परमहंस” की शीर्ष उपाधि से सम्मानित किया गया। इस विशिष्ट कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालु सुंदर साथ ने भागीदारी कर इस अमूल्य पल के साक्षी बने। श्री १०८ प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश भाई पटेल, उपाध्यक्ष अमरेश शर्मा, सचिन अभय शर्मा, न्यासी चंद्र कृष्ण त्रिपाठी, राकेश कुमार शर्मा, तिलक राज शर्मा, रंजीत शर्मा, प्रमोद शर्मा, दिनेश शर्मा के साथ-साथ महाप्रबंधक देशभूषण शर्मा व उप प्रबंधक आशीष शर्मा द्वारा इस धार्मिक आयोजन के लिए तत्परता से लगे रहे।
भागवत भास्कर संत शिरोमणि सदानन्द जी महाराज जनकल्याण के मसीहा
मालूम हो की श्री १०८ प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट, श्री ५ पद्मावतीपुरी धाम, पन्ना के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक भागवत भास्कर, संत शिरोमणि सदानन्द जी महाराज को उनके द्वारा किये जा रहे अनवरत निस्वार्थ जनकल्याण, आत्मजागरण, सत्य सनातन धर्म उत्थान, सनातन संस्कृति की रक्षा, शिक्षा व स्वाथ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान, कन्या विवाह, मंदिर, गौशाला, नंदीशाला, धर्मशाला निर्माण व पन्ना धाम के प्रति संपूर्ण निष्ठा, समर्पण, प्रेम और आस्था के मसीहा भागवत भास्कर संत शिरोमणि सदानंद जी महाराज श्री १०८ प्राणनाथ जी मंदिर ट्रस्ट, श्री ५ पद्मावतीपुरी धाम, पन्ना द्वारा धामी समाज के समस्त अग्रगण्य, विद्वान, विदुषी जन, सम्माननीय पुजारीगण व गणमान्य सुन्दरसाथ जी की उपस्थिति में धन तेरस दिनांक १० नवम्बर २०२३ को सुन्दरसाथ जगत के शीर्ष धर्म-संसद श्री बंगला जी दरवार से ‘परमहंस’ की महती उपाधि प्रदान की। देश-विदेशों में प्रणामी धर्म-ध्वजा फैलाने वाले, लाखों सुप्त आत्माओं की जागृति के कारक, संत समाज के अग्रगण्य सम्माननीय महाराज श्री को श्री प्राणनाथ जी के आशीर्वाद सह उनके स्वस्थ और आनन्दमय भावी जीवन हेतु हार्दिक मंगलकामनाएँ समर्पित की है ।
महाराज श्री द्वारा भागवत कथा के माध्यम से किए गए जनकल्याणी कार्य
हरियाणा राज्य के जिला भिवानी में १ अगस्त १९४५ में खंडेलवाल ब्राह्मण परिवार में जन्म लेकर पहले शिक्षक व सैनिक पद से १९७२ में सेवा निवृत्त होकर २० जनवरी १९७२ को बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर संन्यास ग्रहण किया । उन्होंने अभी तक २२०३ श्रीमद्भागवत कथा, लगभग ८००० पोलियो ऑपरेशन शिविर, १२५००० गरीब कन्याओं का विवाह, १५० गौशाला निर्माण, लगभग १५०००० गौ पालन, अनेक स्कूल, कॉलेज, शमशान भूमि के शैडो का निर्माण , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर लगभग ५०० से अधिक शौचालय का निर्माण कराया, १५ से अधिक आश्रम, अनेक मन्दिर व धर्मशालाओं का निर्माण कराया गया है।