रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने रोटरी क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल अध्यक्ष विकास अग्रवाल व सचिव टी राजा टॉक के विशेष मार्गदर्शन में आज शाम चार बजे कोसमनारा स्थित दिव्यांग आश्रम में दीपावली महोत्सव को दिव्यांग बच्चों के साथ यादगार ढंग से मनाया।
बच्चों को दिए उपहार
दीपावली पर्व महोत्सव की खुशी में रोटरी क्लब ग्रेटर के सदस्यों ने आश्रम के बच्चों के साथ बड़े ही इत्मीनान से समय व्यतीत किए और उनके साथ खुशी मनाने के बाद उनको क्लब फाउंडर रोट. पुरुषोत्तम अग्रवाल ने दीपावली पर्व की खुशी में बच्चों को बाती, फटाके , मिष्ठान रोटेरियन प्रकाश मसंद ने गर्म कपड़ा एवं अन्य कपड़े।
रोटेरियन मनोज श्रीवास्तव ने ड्राइंग कॉपी कलर, कलर पेन और ड्राइंग शीट, रोटेरियन सूरज जायसवाल ने फल इत्यादि व रोटेरियन विनोद जायसवाल, रोटेरियन मनीष जायसवाल और बबलू जायसवाल ने कुरकुरे, बिस्कुट , चिप्स, इसी तरह पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन उमेश थवाईत ने पाठ्य सामग्री, रोटेरियन मनोज बेरीवाल ने टॉफी , चॉकलेट, रोटेरियन रोशन अग्रवाल ने मिक्चर नमकीन व क्लब के सेक्रेटरी रोटेरियन राजा टॉक ने फ्रूट केक का उपहार बच्चों को दिया। वहीं क्लब के इस कार्यक्रम की दिव्य आश्रम संस्था ने बेहद सराहना की व बच्चे अत्यधिक खुश हुए। इसी तरह कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
दिव्यांग बच्चों के साथ रोटरी क्लब ग्रेटर ने मनाया दीप महोत्सव
बच्चों को दिए स्नेह से दीपावली उपहार
