रायगढ़। पुलिस कंट्रोल रूम में आज नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के प्रारंभ में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में मौन धारण किया गया, पश्चात क्राइम मीटिंग प्रारंभ हुई।
एसएसपी श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर बताया कि फरवरी माह से प्रत्येक माह निर्धारित एजेंडा अनुसार नियमित क्राइम मीटिंग आयोजित की जाएगी। उन्होंने गत वर्ष एवं उससे पूर्व के लंबित अपराधों और शिकायतों को लक्ष्य में लेकर समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ-तस्करी, अवैध शराब, अवैध कारोबार, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं सामान्य किस्म के मारपीट जुआ, सट्टा आबकारी के मामलों का समयबद्ध गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही उन्होंने माननीय न्यायालय से प्राप्त निर्देशों एवं वरिष्ठ कार्योलयों से प्राप्त पत्र का समयसीमा में पालन सुनिश्चित करने कहा गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को केवल अपराध निराकरण की मंशा नहीं बल्कि अपराधियों को सजा दिलाने की सोच के साथ मजबूत विवेचना करने पर जोर दिया जाना बताये। विवेचना स्तर में सुधार हेतु नगर पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक को विवेचकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने तथा विवेचकों का अलग व्हाट्सएप ग्रुप तैयार कर विवेचना संबंधी मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए गए।
जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए रक्षित निरीक्षक को गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने कहा गया। साथ ही आगामी विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा सेल के गठन एवं आवश्यक तैयारियों के दिशा-निर्देश भी दिए गए।
अपराध नियंत्रण को लेकर एसएसपी श्री सिंह ने बेसिक पुलिसिंग पर विशेष जोर देते हुए नियमित पेट्रोलिंग, बदमाशों की अधिक से अधिक जांच, निगरानी गुंडा एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने, उनके आय स्रोतों की जानकारी लेकर वैधानिक कार्यवाही करने तथा विजिबल पुलिसिंग अपनाने के निर्देश दिए। टेक्नोलॉजी को भविष्य की पुलिसिंग का अहम हिस्सा बताते हुए सीसीटीएनएस एवं सभी विभागीय पोर्टलों को अद्यतन रखने कहा गया। पुलिस के अच्छे कार्यों के प्रचार-प्रसार हेतु मीडिया एवं सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग पर भी बल दिया गया। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम के साथ नियमित मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही- ओव्हर स्पीड एवं नशे में वाहन चलाने तथा मालवाहकों पर सवारी बैठाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
एसएसपी ने सख्त शब्दों में कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आदतन मारपीट करने वालों को गुंडा सूची में शामिल करने तथा अवैध जुआ एवं शराब पर प्रभावी अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आमजन से पुलिस का व्यवहार सौम्य होना चाहिए, वहीं आपराधिक तत्वों पर पुलिस का खौफ साफ नजर आना चाहिए। सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से जनहित के कार्यों में सहभागिता बढ़ाने एवं जागरूकता कार्यक्रम वृहद स्तर पर चलाने के निर्देश भी दिए गए।
क्राइम मीटिंग में एसएसपी शशि मोहन की दो टूक, गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं
आदतन मारपीट करने वालों को गुंडा सूची में डालने के निर्देश, जुआ, अवैध शराब व गौवंश तस्करी पर सख्त अभियान चलाएं



