रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व एवं कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में संचालित युवा केंद्र मदनपुर आज ग्रामीण अंचल के युवाओं के लिए आशा और सफलता का सशक्त केंद्र बनकर उभरा है। इसी केंद्र से तैयारी कर विकासखंड खरसिया के ग्राम-भेलवाडीह की एक ही परिवार की तीन बेटियों ने शासकीय सेवाओं में चयनित होकर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। ऐश्वर्या चंद्रा का चयन राज्य सुरक्षा बल छत्तीसगढ़ पुलिस (सीजीपी), ऋतु चंद्रा का चयन केन्द्रीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं कविता चंद्रा का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)में हुआ है। तीनों बहनों की इस ऐतिहासिक सफलता से जिले में हर्ष, उत्साह और गर्व का माहौल व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि तीनों बेटियां आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से संबंध रखती हैं, जहाँ महंगी कोचिंग संस्थानों में अध्ययन करना या बड़े शहरों में रहकर तैयारी करना संभव नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने कभी परिस्थितियों को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाते हुए सतत परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी एवं सीईओ जिला पंचायत़ श्री पठारे के मार्गदर्शन में संचालित युवा केंद्र मदनपुर में तीनों बेटियां नियमित रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थीं। केंद्र में उपलब्ध नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं, अनुशासित अध्ययन वातावरण तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकों से युक्त समृद्ध पुस्तकालय ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.वी.राव ने तीनों बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। जब लक्ष्य स्पष्ट हो और आत्मविश्वास मजबूत हो, तो संसाधनों की कमी भी बाधा नहीं बनती। इन बेटियों ने यह सच्चाई सिद्ध कर दी है। डीएमसी श्री आलोक स्वर्णकार ने इस सफलता को जिले के युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में रहकर, बिना महंगी कोचिंग पर निर्भर हुए, इन बेटियों ने युवा केंद्र की सुविधाओं का सदुपयोग कर यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा किसी संसाधन की मोहताज नहीं होती। यह उपलब्धि पूरे जिले के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने जिले के युवाओं से युवा केंद्रों से जुडक़र नियमित अध्ययन करने की अपील की। युवा केंद्र मदनपुर के प्रभारी श्री प्रदीप साहू बीआरसी, खरसिया ने भी चयनित बेटियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। तीनों बहनों ने अपनी सफलता का श्रेय शासन द्वारा संचालित युवा केंद्र मदनपुर की कोचिंग व्यवस्था, पुस्तकालय सुविधा एवं निरंतर मार्गदर्शन को दिया।
एक ही परिवार की तीन बेटियों का शासकीय सेवाओं में चयन, जिले के लिए गौरव का क्षण
युवा केंद्र मदनपुर बना सामाजिक बदलाव की मिसाल



