रायगढ़। अप दिशा से आने वाली ट्रेनों की चाल विगत लंबे समय से बिगड़ी हुई है, इसके चलते कोई 10 घंटा तो कोई 11 घंटा देरी से रायगढ़ पहुंच रही है। इससे सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इन लेट-लतीफी का मुख्य कारण रि-सेड्यूल का हवाला दिया जा रहा है। ऐसे में कब तक इन ट्रेनों के चाल में सुधार होगा कुछ कहा नहीं जा सकता।
उल्लेखनीय है कि अप दिशा से चलने वाली यात्री ट्रेने लंबे समय से लेट-लतीफी चल रही है, लेकिन दूर-दराज सफर करने वाले लोगों के लिए ट्रेन ही एक मात्र विकल्प होने के कारण इनको घंटों स्टेशन में बैठकर इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही जो यात्री ट्रेन में बैठ चुके हैं वह अपने गंतब्य तक पहुंचने के लिए परेशान होते नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रेनों के लेट-लतीफी का कारण जानने जब यात्री सहयोग काउंटर पर पहुंचते हैं तो रि-सेड्यूल का होना बता कर पल्ला झाड़ लिया जाता है। ऐसे में कहा जाए तो अधिकारियों को भी लेट होने का सही कारण पता नहीं होता है, इससे हर दिन यात्री घंटों प्लेटफार्म में पड़े रहते हैं। वहीं यात्रियों की मानें तो हावड़ा तरफ से आने वाली ज्यादातर ट्रेने अल सुबह में रायगढ़ पहुंचती है, इससे दूर-दराज के यात्रियों को रात में ही स्टेशन पहुंचना पड़ता है, लेकिन यहां आने के बाद ट्रेनों के लेट होने की जानकारी मिलते ही मायुशी छा जाती है। ऐसे में बुधवार को अप दिशा से आने वाली लगभग ज्यादातर टे्रेने लेट रही, जिसमें हावड़ा-पुणे आजाद हिंद का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 6.46 बजे है, लेकिन यह ट्रेन करीब 10 घंटा देरी से शाम करीब 4 बजे पहुची। इसी तरह शालीमार-इतवारी का समय रात 3.30 बजे है जो सुबह करीब 11 घंटा देरी से दोपहर करीब 2.30 बजे पहुंची। हावड़ा-मेल भी करीब ढाई घंटा देरी से सुबह करीब 7.15 बजे पहुंची। वहीं शालीमार-ओखा का पहुंचने का समय सुबह 5.30 बजे है, जो चार घंटा देरी से 9.45 बजे रायगढ़ पहुंची। हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस भी करीब तीन घंटा देरी से सुबह करीब 11.15 बजे पहुंची। वहीं आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से दो घंटा देरी से रायगढ़ पहुंची है। इसी तरह डाउन दिशा से आने वाली कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस का रायगढ़ पहुंचने का समय सुबह 9.30 बजे है जो साढ़े तीन घंटा देरी से दोपहर करीब एक बजे पहुंची है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इस संबध्ंा में अधिकारियों की मानें तो इन दिनों कहीं कोहरा तो कहीं बारिश होने के कारण मौसम खराब चल रहा है, जिसके चलते ट्रेनों के चाल पर असर पड़ रहा है। वहीं एक तरफ लेट होने के कारण दूसरी तरफ से भी लेट हो जा रही है। ऐसे में जब तक मौसम सही नहीं हो जाता तब तक चाल में कुछ ज्यादा सुधार हो पाना मुश्किल है। हालांकि जोन में पहुंचने के बाद उसे जल्दी रवाना किया जा रहा है, लेकिन गंतब्य स्थान से ही देरी से चलने के कारण कुछ समस्या हो रही है।
सुबह के समय भरा रहा प्लेटफार्म
हावड़ा तरफ से आने वाली लगभग सभी ट्रेने रायगढ़ अल सुबह में पहुंचती है। इससे नजदीक के यात्री तो उसके समय पर पहुंचते हैं, लेकिन दूर-दराज के यात्री रात में ही स्टेशन पहुंच जाते हैं। ऐसे में उनको रात में रुकना पड़ता ही है साथ विलंब होने के कारण दिन में भी घंटों प्लेटफार्म में बैठना पड़ रहा है। इससे महिला, बच्चे व बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।



