‘‘ओव्हर स्पीड, नशे में वाहन चलाने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये गये, रायपुर की तर्ज पर यहां भी बनेंगे पुलिस मितान, गांव-गांव किया जाएगा जागरूक, सडक़ दुर्घटना में कमी लाने एवं दुर्घटना होने पर घायलों को मिलेगा त्वरित उपचार, गौ-तस्करी, मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने पर नाकाबंदी हेतु बेरियर लगाकर त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश, व्हीआईपी एवं व्हीव्हीआईपी सुरक्षा सृदृढ़ करने की कार्यवाही करें, कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु मुखबिर तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के दिये निर्देश, थाना/चौकी भवन की साफ सफाई, रंग रोगन एवं जप्ती माल को उचित तरीके से रखने के लिए निर्देश’’
जशपुरनगर। आज 28 जनवरी को पुलिस कार्यालय में डीआईजी एवं एसएसपी जशपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अपराध समीक्षा बैठक लिया गया जिसमें समस्त राजपत्रित अधिकारीगण सहित थाना/चौकी प्रभारीगण, सभी शाखाओं के प्रभारीगण उपस्थित रहे, नव पदस्थ कप्तान द्वारा सभी से संक्षिप्त परिचय प्राप्त कर अनुविभागवार थाना/चौकी के लंबित प्रकरणों की जानकारी लिया गया एवं उसका निराकरण हेतू निर्देषित किया गया।
डीआईजी एवं एसएसपी ने अनुभागवार लंबित अपराध, चालान, मर्ग एवं शिकायत इत्यादि का बारीकी से समीक्षा कर लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित किया। पुराने समस्त मामलों का अभियान चलाकर निराकरण की दिशा में तेजी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी जशपुर डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा पुलिस मुख्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालयों से जारी परिपत्र एवं परवानों के निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। डीआईजी एवं एसएसपी ने जिले में गौ-तस्करी, अवैध शराब, अवैध कारोबार, गांजा तस्करी, जुआ, सट्टा, नशीली दवाओ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं लघु अधिनियम, आम्र्स एक्ट जैसे अनेक विषयों पर गंभीरता से निराकरण करने के निर्देष दिये गये। वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त षिकायतों का त्वरित निराकरण किये जाने हेतु निर्देषित किया गया। अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर उसे कड़ी नाकाबंदी कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये, इस हेतु उदाहरण देकर भी थाना प्रभारियों को बताया गया। जशपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों, अंतरराज्यीय मार्गों एवं प्रमुख चेक-पाइंटस पर सघन चेकिंग की जाए। अवैध कृत्य एवं परिवहन में संलिप्त वाहनों, एजेंट एवं संबंधित व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए विधिसम्मत कार्यवाही की जाये। डीआईजी एवं एसएसपी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए विश्वसनीय सूत्रों का नेटवर्क बढ़ाने, सूचना देने वालों की गोपनीयता सुनिश्चित करने तथा प्राप्त सूचनाओं पर तत्काल सत्यापन कर आवश्यक विधिसम्मत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके माध्यम से अपराधों की रोकथाम, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने का उद्देश्य रखा गया है।
एक्सीडेंट के मामलों में कमी लाने हेतु थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में निरंतर पेट्रोलिंग करने के लिए भी निर्देशित किया है, साथ ही 03 सवारी बैठाकर तेज रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए दुपहिया वाहन चलाने वालों, ओव्हर स्पीड एवं नषे में वाहन चलाने पर चालानी कार्यवाही बढ़ाने के साथ मालवाहकों पर सवारी बैठाने वालों पर कड़ाई के भी निर्देश दिए गए है। राजपत्रित अधिकारियों को विवेचकों के कार्यों की प्रतिदिन मानीटरींग कर आवष्यक दिषा-निर्देष देने हेतु निर्देषित किया गया। समस्त थाना प्रभारियों एवं विवेचकों को स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा कि आपके अधिनस्थ, आपके द्वारा की जाने वाली विवेचना उच्च स्तर की हो, विवेचना के स्तर पर आवश्यक सुधार कर दोषसिद्धि स्तर बढाने का भरपूर प्रयास करें।
डीआईजी एवं एसएसपी ने कहा कि कोई भी फरियादी थाना/चैकी से निराश होकर न लौटे, सभी के साथ शालीनता एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें एवं सभी की शिकायतों पर निष्पक्ष जांच हो, साथ ही विभिन्न घटित अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया जाए, निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाश की थाना मे लगातार बुलाकर और सकूनत पर जाकर चेकिंग/परेड की कार्यवाही कराते रहें। पैदल मार्च, कांबिंग गस्त और शाम को प्रभारी स्वयं क्षेत्र मे विजिबल पुलिसिंग के लिए निकले। थाना/चैकी प्रभारियों को यह भी निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता की थाना में उचित सुनवाई हो जिससे कि उन्हें वरिष्ठ कार्यालय आकर शिकायत करने की आवश्यकता न पड़े।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जषपुर राकेष कुमार पटनवार, एसडीओपी जषपुर चंद्रषेखर परमा, एसडीओपी कुनकुरी विनोद कुमार मंडावी, एसडीओपी बगीचा दिलीप कोसले, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती आषा तिर्की, उप पुलिस अधीक्षक भावेष समरथ, रक्षित निरीक्षक अरमजीत खूंटे, रीडर मुकेष कुमार झा एवं समस्त थाना/चैकी प्रभारी एवं कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।



