रायगढ़। बीती रात अज्ञात चोर ने मोबाईल दुकान का ताला तोडक़र नगदी रकम समेत कीमती मोबाईल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मुख्य मार्ग से लगे दुकान में चोरी की वारदात के बाद से आसपास के दुकानदारों में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के चक्रधरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बोईरदादर मुख्य मार्ग पर स्थित साहा मोबाइल सेलकॉम में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी। चोरों ने दुकान का शटर तोडक़र भीतर प्रवेश किया और आईफोन, सैमसंग सहित कई महंगे मोबाइल फोन के साथ-साथ गल्ले में रखी लगभग दो लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह उस वक्त सामने आई, जब दुकान के पड़ोसी दुकानदार के एक सैलून संचालककृने लगभग सुबह 8 बजे मोबाइल शोरूम का शटर टूटा हुआ देखा और तत्काल इसकी सूचना दुकान संचालक सुरेश साहा को फोन पर दी। सूचना मिलते ही संचालक आनन-फानन में दुकान पहुंचे, जहां का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान से अधिकांश कीमती मोबाइल फोन और नगद राशि गायब थी।
घटना की जानकारी तत्काल चक्रधरनगर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया और दुकान को लगभग खाली कर दिया। पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अज्ञात आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जा सके। फिलहाल पुलिस की पूरी जांच सीसीटीवी फुटेज के इर्द-गिर्द ही सिमटी नजर आ रही है।इस पूरे मामले का सबसे अहम और चिंताजनक पहलू यह है कि चोरी की यह वारदात शहर के व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर स्थित दुकान में हुई है। जहां दिन-रात आवाजाही बनी रहती है, वहां इस तरह की बड़ी चोरी ने पुलिसिया गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों में भी इस तरह चोरी की घटनाएं हो रही हैं, तो फिर आम नागरिक और व्यापारी खुद को कितना सुरक्षित मानें।
मुख्य मार्ग पर चोरी की इस वारदात को अंजाम देकर अज्ञात चोरों ने न सिर्फ पुलिस गश्त पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि कानून-व्यवस्था को भी खुली चुनौती दी है। यह भी गौर करने वाली बात है कि अन्य मामलों की तरह इस घटना में भी पुलिसिया कार्रवाई मुख्य रूप से सीसीटीवी कैमरों के भरोसे ही दिखाई दे रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि यदि सीसीटीवी कैमरे न हों, तो क्या ऐसे मामलों में आरोपियों तक पहुंच पाना संभव हो पाएगा? फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।
मोबाईल दुकान का ताला तोडक़र लाखों की चोरी
पुलिस गश्त पर उठने लगे सवाल, बाईरदादर मार्ग की घटना, जांच में जुटी पुलिस



