रायगढ़। एक नौ साल का बच्चा रविवार को सरसिवां से भटकर रायगढ़ पहुंच गया था, जिसे पुलिस ने पूछताछ किया तो पता चला कि वह अपनी भटककर रायगढ़ आ गया है, जिसे सोमवार को परिजनों के सुपुुर्द किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बलौदाबाजार जिला के सरसीवां निवासी यांशु (09 वर्ष) परिजनों को दादी के पास रायगढ़ में रहूंगा कह कर अकेला ही रायगढ़ के लिए निकल गया था, जिससे उसके माता-पिता को यह आभास नहीं था कि वह अकेला ही रायगढ़ चले जाएगा। शाम तक जब बालक बस्ती में नहीं दिखा तो उसके माता-पिता खोजबीन शुरू किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, ऐसे में सोमवार सुबह सरसीवां थाना प्रभारी अपने स्टाफ को गुम बालक की पतासाजी के लिए लगाते हुए जुटमिल थाना प्रभारी को सूचना दिए, जिसे जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज सारंगढ़, सरसींवा की ओर से आने वाली बसों की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान सोमवार को सुबह बालक यांशु ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैण्ड के पास मिला। जिसे पुलिस ने बालक को सकुशल मिलने की सूचना सरसीवां थाना प्रभारी व उसके परिजनों को दिया। जिससे परिजनों के आने के बाद उनके सुपुर्द किया गया है।
सरसींवा से भटक कर रायगढ़ पहुंचे बालक को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
