रायपुर। रायपुर में सीनियर सिटीजन को बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड के विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने जैन सेवा समिति, रायपुर के सहयोग से सदर बाजार स्थित महावीर जैन भवन में शिविर आयोजित किया। इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
शिविर में जैन सेवा समिति के सदस्यों और उनके परिवारजनों सहित 150 से ज्यादा लोगों के आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए गए। कार्ड बनवाने पहुंचे 71 वर्षीय वीरेंद्र कुमार डागा ने कहा कि अब इलाज की चिंता नहीं रही। उन्होंने बताया कि इस योजना से बुजुर्गों को बड़ी राहत मिली है और महंगे इलाज का डर खत्म हुआ है। जैन सेवा समिति के सचिव गुलाब दास दस्सानी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड से लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। इसी वजह से समिति ने स्वास्थ्य विभाग से शिविर लगाने का अनुरोध किया था, ताकि समाज के अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ ले सकें। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पात्र बुजुर्गों को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है। जिन लोगों का कार्ड अभी नहीं बना है, वे नजदीकी सरकारी अस्पताल या चॉइस सेंटर में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। शहर में सोसाइटी और कॉलोनी स्तर पर भी ऐसे शिविर लगाए जा रहे हैं।
70 साल से अधिक उम्र के सीनियर-सिटीजन का बना आयुष्मान-कार्ड
प्रशासन ने सदर बाजार में लगाया शिविर, बुजुर्ग बोले-अब इलाज की चिंता नहीं



