जशपुरनगर। जिले में बुधवार को पुलिस ने क्रेटा कार से 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसे ओडिशा से कुनकुरी-नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। जब्त गांजे की बाजार कीमत लगभग 55 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीकोंबो की है।
दरअसल, 20 जनवरी 2026 की तडक़े 3 से 4 बजे के बीच थाना नारायणपुर पुलिस को मुखबिर से कार में गांजा लोडकर तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, एक सफेद क्रेटा कार में गांजा ओडिशा से कुनकुरी-नारायणपुर होते हुए उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था।
इस सूचना पर थाना नारायणपुर और थाना बगीचा की संयुक्त टीम तुरंत एक्टिव हो गई। पुलिस टीम ने कार की चेकिंग के लिए ग्राम रानीकोंबो के मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी की। संदिग्ध वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। इसी दौरान कुनकुरी की ओर से आ रही संदिग्ध क्रेटा कार (क्रमांक यूपी-32 एचएफ-0299) को घेराबंदी कर रोका गया। कार में दो व्यक्ति सवार थे।
तलाशी के दौरान कार की बीच वाली सीट के नीचे और डिक्की में कारपेट के नीचे पीली प्लास्टिक टेप से लिपटे कुल 180 पैकेट गांजा बरामद किया गया। इसका कुल वजन 1 क्विंटल 85 किलो 42 ग्राम निकला। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान शान मोहम्मद उर्फ सानू (22 वर्ष), निवासी जगदीशपुर, मानपुरलाल, लखनऊ (उ.प्र.) और सुहैल अहमद (19 वर्ष), निवासी सरौरकला, कमलापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर (उ.प्र.) के रूप में बताई।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे यह गांजा ओडिशा के मलकानगिरी से लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। उनकी निशानदेही पर लखनऊ के एक तीसरे तस्कर की भी पुलिस ने पहचान कर ली है, जिसने गांजा मंगवाया था। पुलिस द्वारा उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने दोनों गांजा तस्करों के खिलाफ धारा 20(बी)(2)(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई क्रेटा कार और आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि नशे के खिलाफ ऑपरेशन आघात लगातार जारी रहेगा और नशे में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा।
दो तस्करों से 55 लाख का गांजा जप्त, कार की सीट के नीचे और डिक्की में छिपाया
ओडिशा से यूपी ले जा रहे थे



