रायगढ़। जिले में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्र नेताओं के साथ छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य परीक्षा में फेल होने के बाद पूरक परीक्षा में कम नंबर मिलने से छात्र नाराज थे। इस दौरान जांजगीर-चांपा जिले से आए छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय का घेराव भी किया। छात्र नेताओं के साथ जांजगीर-चांपा जिले के चार कॉलेजों के छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के सामने बैठकर नारेबाजी की। छात्रों का आरोप है कि गणित विषय में उन्हें पहले जानबूझकर फेल किया गया और पूरक परीक्षा में भी उनके अंक नहीं बढ़ाए गए। नाराज छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति देने की मांग की। छात्रों का कहना है कि उन्होंने पूरक परीक्षा दी थी, इसलिए ऐसे नतीजों की उम्मीद नहीं थी, लेकिन परिणाम देखकर वे खुद हैरान रह गए। छात्रों के विरोध को देखते हुए शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने उन्हें समझाया और समस्या के समाधान का भरोसा दिया। इसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले के चार कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें एमएमआर कॉलेज चांपा, टीसीएल कॉलेज जांजगीर, ज्वाज्यल्यदेव नवीन गर्ल्स कॉलेज जांजगीर और भीमराव अंबेडकर कॉलेज के स्टूडेंटस थे। स्टूडेंटस ने बताया कि सभी का विषय गणित था और लगभग सभी की स्थिति एक जैसी है। इस मामले में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलसचिव तरुणधर दीवान ने बताया कि छात्रों की ओर से शिकायत पत्र मिला है। इसमें पूरक परीक्षा के मूल्यांकन से जुड़ी बातें लिखी गई हैं। मामले की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद नियम के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।



