जशपुरनगर। प्रदेश में चालू धान खरीदी के सीजन में सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश कर रहे धान बिचौलियों पर जशपुर पुलिस की सक्रिय नजर है, उन्हें रोकने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस की टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, जशपुर पुलिस ने अब तक अवैध धान परिवहन करते 45 से अधिक प्रकरणों में 2600 क्विंटल से अधिक धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है। गत दिवस जशपुर पुलिस के द्वारा पुन: सरहदी राज्य झारखंड से धान ला रहे, एक ट्रक व एक ट्रैक्टर को लोदाम क्षेत्र से पकड़ा गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों से कुल 515 बोरी में कुल 230 क्विंटल धान को पकड़ कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.01.26 की सुबह लगभग 10.30 बजे लोदाम पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा, मुखबिर की सूचना पर ग्राम भलमंडा चौक के पास एक संदिग्ध ट्रेक्टर क्रमांक सीजी-14 एमआर-7224 पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें 65 बोरी में कुल 30 क्विंटल धान लोड मिला, पूछताछ पर ट्रैक्टर के चालक ने अपना नाम सत्यमूर्ति तिर्की उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम भलमंडा, थाना लोदाम का रहने वाला बताया, व उक्त धान को कीतम झारखंड से लेकर थाना सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोडोकछार निवासी देवघन राम उम्र 45 वर्ष के यहां लेकर जाना बताया गया। पुलिस के द्वारा उससे धान संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर उसके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त ट्रैक्टर सहित उसमें लोड 30 क्विंटल धान को जप्त कर कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।
वहीं दूसरे मामले में थाना लोदाम पुलिस को 19 जनवरी की रात्रि लगभग 8.30 बजे मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम साईं टांगर टोली के पास एक संदिग्ध ट्रक क्रमांक सीजी-04 एमसी-5664 में भारी मात्रा में धान लोड है, जिसे संभावत: झारखंड राज्य से, छत्तीसगढ़ में खपाने हेतु लाया जा रहा है, जिस पर थाना लोदाम पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम साईं टांगर टोली जाकर उक्त संदिग्ध ट्रक को घेरा बंदी कर रोका गया, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 450 बोरी में कुल 200 क्विंटल धान लोड मिला, पूछताछ पर ट्रक के चालक ने अपना नाम बबन सिंह उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम केमडे, थाना रातु जिला रांची झारखंड का रहने वाला बताया तथा उक्त संदिग्ध धान को रांची के रहने वाले दिवाकर सिंह का होना बताया, जिसे लेकर वह जशपुर आ रहा था। पुलिस के द्वारा उससे धान संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर उसके द्वारा भी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त धान को, धान उपार्जन केंद्र खपाने के संदेह पर, जप्त करते हुए, कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। मामले की कार्यवाही व अवैध धान सहित वाहनों को पकडऩे में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा व आरक्षक महेश्वर यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस के द्वारा लोदाम क्षेत्र में 230 क्विंटल अवैध धान को पकड़ा गया है, अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस निरंतर निगाह रखी हुई है, ऐसे मामलों में कार्यवाही जारी रहेगी
पुलिस ने झारखंड से छत्तीसगढ़ धान ला रहे एक ट्रैक्टर व ट्रक को फिर पकड़ा
230 क्विंटल धान जप्त, कार्यवाही हेतु सौंपा जिला प्रशासन को



