रायगढ़। दो दिन पहले एक युवक घर का राशन सामान लेने के लिए स्कूटी से दुकान जा रहा था, इस दौरान उसके साथी से मामूली कहा-सुनी होने पर उसने पहले कार से ठोकर मारी, फिर स्कूटी की चाबी छिनकर उसके सिर व गर्दन पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कार चालक को हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के चन्द्रनगर कालोनी निवासी राजेश अग्रवाल उर्फ मुन्ना पिता सुरेश अग्रवाल (32 वर्ष) विगत तीन नवंबर को सुबह करीब 10.30 बजे स्कूटी से घर का राशन लाने जा रहा था, इस दौरान मरीन ड्राईव केलो नदी के नीचे सुलभ शौचालय के पास उसे पंजरी प्लांट का मुनसाद खान अपने कार से आते हुये मिला जो उसे रोककर साथ चलने के लिए , लेकिन राजेश अग्रवाल ने कहा कि वह घर का राशन लाने जा रहा है, वह उसके साथ नहीं जा सकता। जिससे कार चालक मुनसाद नाराज हो गया और उसे गाली गलौच करने लगा, जिससे राजेश वहां से जाने लगा, ऐसे में मुनसाद ने गुस्से में उसकी स्कूटी को पीछे से कार से ठोकर मार दिया। जिससे राजेश गिर गया और उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। ऐसे में राजेश ने कहा कि यह स्कूटी उसकी बहन की है, ऐसे में अब स्कूटी को बनवा दो, जिससे नाराज मुनसाद ने उसकी स्कूटी के चाबी को छीनकर राजेश के गर्दन, सिर में लगातार की बार हमला कर दिया। जिससे गंभीर चोट लगने के कारण राजेश वहीं गिर कर बेहोश हो गया। जिससे घटना की सूचना पर उसे अस्पताल ले जाया गया और उपचार के बाद राजेश अग्रवाल ने थाना में शिकायत दर्ज कराया, जिससे आरोपी मुनसाद के विरूद्ध हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर चक्रधरनगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर ने हमराह स्टाफ के साथ रविवार को दबिश देकर आरोपी मुनसाद खान पिता शब्बीर खान (20 वर्ष) निवासी पंजरीप्लांट को हिरासत में लेते हुए उसे रिमांड पर भेजा है।
कार चालक ने पहले स्कूटी सवार को मारी ठोकर
फिर चाबी से सिर व गले पर किया प्रांणघातक हमला, पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले में युवक को किया गिरफ्तार
