रायगढ़। सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह टूटेजा, सह कार्यक्रम प्रायोजक आशीष पोद्दार व सचिव डॉ सतीश अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में आज सुबह 9 बजे से शहर के कमला नेहरु पार्क में नि:शुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत रायगढ़ ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के लगभग 1200 बच्चों ने अपने मन के जज्बात को कैनवास पर खूबसूरत ढंग से उतारकर समाज को का संदेश समाज को गाँव और नदी किनारे का दृश्य, यातायात जागरूकता व कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के साथ तकनीक एवं सेवाएँ का संदेश देकर उपस्थित तमाम लोगों का मन हर्षित किया।
तीन वर्गों में हुई प्रतियोगिता
कार्यक्रम अध्यक्ष रोटेरियन प्रीतपाल सिंह टूटेजा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य समाज के प्रतिभावान बच्चों की प्रतिभा को तराश कर उन्हें मंच प्रदान कर उनकी कला को प्रोत्साहित करना था। जिसमें सभी स्कूलों के बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी भावनाओं और संदेश को अभिव्यक्त किए साथ ही इस प्रतियोगिता में सभी स्कूलों के लगभग 1200 बच्चों का उत्साह देखते ही बना। वहीं प्रतियोगिता तीन स्तर में आयोजित की गई थी प्रथम वर्ग में 1 (बच्चे / किड्स) कक्षा: 5वीं तक विषय: गाँव और नदी किनारे का दृश्य, द्वितीय श्रेणी में श्रेणी (जूनियर) कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं, विषय: यातायात जागरूकता व तृतीय श्रेणी (सीनियर), कक्षा- 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के साथ तकनीक एवं सेवाएँ विषय पर प्रतियोगिताएँ हुईं। जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।
इन होनहार प्रतिभागियों ने किया कमाल
प्रतियोगिता आयोजन के पश्चात प्रथम वर्ग में खुशीराम चौथी जेएजीबी स्कूल, दिशा बरेठ जेएजीबी स्कूल, रिडिट जोशी चौथी ओ.पी जिंदल स्कूल, सुजय पटेल चौथी कार्मेल स्कूल, दिविशा बोंदिया पांचवी जिंदल स्कूल, रियांशी पटेल नटवर स्कूल, प्रतीक सिंह पांचवी संत टेरेसा व आर्यन पटेल पांचवी टेरेसा कान्वेंट ने कमाल किया। वहीं द्वितीय वर्ग में आनंद 7वींनटवर स्कूल, श्रेया गुप्ता 7वीं नटवर स्कूल, आध्या तिवारी 7 वीं जिंदल स्कूल, नीति केशरवानी संत टेरेसा स्कूल, आयुष यादव गुरुनानक स्कूल, प्रिंस पटेल आठवीं संत टेरेसा स्कूल, शान्वी संचिक आठवीं ओपी जिंदल स्कूल, अनविश मिश्रा आठवीं ओ.पी जिंदल स्कूल। इसी तरह सीनियर वर्ग में ऐश्वर्या राय नौवीं संत टेरेसा स्कूल, भावेश खोसले नौवीं संत टेरसा स्कूल, भारती चतुर्वेदी 12 वीं शालिनी स्कूल, प्रार्थना चौहन हायर सेकेंडरी स्कूल कोष्टापारा, सौम्या चंद्रा नौवीं विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल, रजनी पटेल 11 वीं संस्कार पब्लिक स्कूल, तेजस चौहान नौवीं संत टेरसा कॉन्वेंट. आदि चौहन 12 वीं स्वामी आत्मानंद स्कूल के होनहार इन विद्यार्थियों ने कमाल किया। वहीं इन सभी विजयी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुजीत विश्वास इंकम टेक्स आफिसर,विशिष्ट अतिथि रोटेरियन विजय अग्रवाल एन.आर अस्सिटेंट गवर्नर, पार्षद सुरेश गोयल व संस्कार पब्लिक स्कूल के डॉयरेक्टर रामचन्द्र शर्मा के हाथों से रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी का प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी प्रतिभागियों के लिए जलपान व नाश्ते की व्यवस्था की गई थी साथ ही उपस्थित सभी बच्चों को बिस्किट और टॉफी भी दी गई। जिसकी लोगों ने बेहद सराहना की। इसी तरह अभिभावकों ने स्टील सिटी के इस पहल की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को बधाई दी।



