पखांजुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पखांजूर स्थित नर-नारायण सेवा आश्रम में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मकर संक्रांति मेले तथा 16 जनवरी को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिला कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मंगलवार 13 जनवरी को पखांजूर पहुँचकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया और मेला आश्रम समिति एवं स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बैठक कर व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मेला परिसर, सभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश-निकास मार्ग, बेरिकेडिंग, मंच निर्माण, विद्युत व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता, अस्थायी शौचालय, स्वास्थ्य सुविधा एवं अग्निशमन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं व आम जनता को सभी मूलभूत सुविधाएँ समय पर उपलब्ध कराई जाएँ।
कलेक्टर ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर जोर देते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती आपात स्थिति से निपटने के लिए वैकल्पिक योजना तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए। समन्वय बैठक में आश्रम समिति के पदाधिकारियों ने मेले की परंपरा, श्रद्धालुओं की संभावित संख्या तथा आवश्यक सहयोग को लेकर प्रशासन को अवगत कराया। कलेक्टर ने आश्रम समिति को प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। एंकर- गौरतलब है कि नर-नारायण सेवा आश्रम में लगने वाला मकर संक्रांति मेला क्षेत्र का एक ऐतिहासिक और आस्था का केंद्र माना जाता है, जहाँ हर वर्ष हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा



