रायगढ़। मकर संक्रांति के अवसर पर रायगढ़ में जे सी आई द्वारा मनाया जाने वाला काईट फेस्टिवल इस वर्ष 10 और 11 जनवरी को शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में मनाया जायेगा। इस तरह यह काईट फेस्टिवल दो दिनों तक चलेगा जिसमे गुजरात से आये पतंगबाज भी अपनी पतंगबाजी का हुनर दिखाते हुए दस से बारह फीट तक लम्बी पतंग उड़ाएंगे। इस तरह आसमान में उड़ती हुई यह पतंग दूर से ही दिखाई देगी।
काईट फेस्टिवल आयोजन की व्यवस्थाओं और शामिल किए गए कार्यकर्मों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित एक प्रेसवार्ता में जे सी आई रायगढ़ के अध्यक्ष गुलशन अग्रवाल और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मुकेश अग्रवाल ने बताया कि काईट फेस्टिवल के आयोजन का यह 12 वां वर्ष होगा और इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केंद्र लेजर शो होगा इसके साथ ही हौजी के अलावा बचपन में खेले जाने वाले खेल भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि दस जनवरी को कॉर्निवाल निकलने के साथ ही काईट फेस्टिवल की शुरुआत हो जाएगी । उन्होंने कहा कि काईट फेस्टिवल के आयोजन के पीछे लोगों को मकर संक्रांति की परंपरा और संस्कृति से जोड़े रखना है।
आज से जेसीआई द्वारा आयोजित दो दिवसीय काईट फेस्टिवल



