रायगढ़। जिले में लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। जिन उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया था, उनके खिलाफ अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में दो दिनों के भीतर कुल 228 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। इस अभियान के लिए दूसरे जिले से आई लगभग 12 टीमों को लगाया गया था, जिनमें जेई, दो लाइनमैन सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। मंगलवार को टीमों ने शहर में बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पहले दिन 203 बकायादारों की सूची तैयार की गई थी, जिन पर कुल 65 लाख रुपए का बकाया था। कार्रवाई के दौरान 73 उपभोक्ताओं ने मौके पर ही बिजली बिल जमा कर दिया, जिससे करीब 15 लाख रुपए की वसूली हुई। बाकी 130 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। दूसरे दिन (बुधवार) अभियान जारी रहा। इस दिन 199 उपभोक्ताओं की सूची में कुल 62 लाख रुपए का बकाया पाया गया। इनमें से 61 उपभोक्ताओं ने लगभग 10 लाख रुपए का भुगतान किया, जबकि 98 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों में कुल 228 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। अब इन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि बिना भुगतान के बिजली का उपयोग न किया जा सके। ऐसा करते पाए जाने पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले दिसंबर माह में भी बिजली विभाग ने दो दिवसीय अभियान चलाया था। उस दौरान 10 हजार से 40 हजार रुपए तक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसमें 298 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए थे, जबकि 153 उपभोक्ताओं से करीब 37 लाख रुपए की वसूली की गई थी।



