बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रेलवे स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कला, संस्कृति एवं नाट्य विधाओं के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने तथा उनकी सृजनात्मक प्रतिभा को बेहतर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नियमित रूप से अंतर मंडलीय एवं अंतर विद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में वर्ष 2025 की अंतर विद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नाटक) का सफल आयोजन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल द्वारा रेल क्लब ऑडिटोरियम, बिलासपुर में किया गया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बीएमवाई, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल डोंगरगढ़, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नैनपुर, रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल शहडोल तथा रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर नं.01 एवं बिलासपुर नं.02 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ. अंशुमान मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा नाटक, मोनो एक्ट एवं मिमिक्री की प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी गईं। विद्यार्थियों ने सामाजिक, नैतिक एवं प्रेरणादायक विषयों पर आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट अभिनय क्षमता का परिचय दिया, जिससे उपस्थित दर्शक भावविभोर एवं मंत्रमुग्ध हो उठे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रतिष्ठित रंगकर्मी श्री रोहित वैष्णव, श्री भुनेश्वर महिपाल एवं सुश्री मयूरी चक्रवर्ती शामिल रहे।
नाटक प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर नं. 01, द्वितीय पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर नं.02 तथा तृतीय पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बीएमवाई को प्रदान किया गया। मोनो एक्ट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल डोंगरगढ़, द्वितीय पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर नं.02 तथा तृतीय पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर नं.01 को प्राप्त हुआ। मिमिक्री प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बीएमवाई, द्वितीय पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर नं.01 एवं तृतीय पुरस्कार रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल बिलासपुर नं. 02 को मिला।
इसी क्रम में बुधवारी बाजार प्राइमरी स्कूल में इंटर डिवीजन ड्राइंग, पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन चार श्रेणियों-कक्षा 1-5, कक्षा 6-8, कक्षा 9-12 एवं कर्मचारी वर्ग में विभाजित कर किया गया। कक्षा 1-5 वर्ग में इप्शिता साहा (बिलासपुर) ने प्रथम, साक्षी कुमारी (बिलासपुर) ने द्वितीय एवं सहर्ष राज (बिलासपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6-8 वर्ग में अर्णव प्रवीण चोपकर (रायपुर) प्रथम, मान्या रजक (बिलासपुर) द्वितीय तथा गुंजन साहू तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 9-12 वर्ग में ईशिका साहा (बिलासपुर) ने प्रथम, प्रिया धीमर (बिलासपुर) ने द्वितीय एवं लक्ष्मी खत्री (बिलासपुर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कर्मचारी वर्ग में अनुष्का रजक (बिलासपुर) ने प्रथम तथा पवन कुमार (नागपुर) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में आयोजित किया गया। कक्षा 6-8 वर्ग में आयुषी कुमारी (बिलासपुर) प्रथम, रिमझिम धुव्र (बिलासपुर) द्वितीय एवं जाहन्वी कायल (बिलासपुर) तृतीय स्थान पर रहीं।
कक्षा 9-12 वर्ग में अनुपमा केवट (बिलासपुर) ने प्रथम, हर्षिता कैवर्त (बिलासपुर) ने द्वितीय एवं अंशु सिंह (डोंगरगढ़) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कर्मचारी वर्ग में तुमनलाल (रायपुर) प्रथम, अंतकला गजभिए (नागपुर) द्वितीय एवं कविता आर. मेश्राम (नागपुर) तृतीय स्थान पर रहीं। इन प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के तीनों मंडलों-बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बिलासपुर मंडल विजेता रहा।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. अंशुमान मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इस अवसर पर प्राचार्य श्री महेश बाबू, प्राचार्य श्री मन्नूलाल, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री रंजन कुमार रुखैयार, श्री भास्कर गुहा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा दीक्षित द्वारा किया गया।
रेलवे बिलासपुर मंडल में रंग-मंच एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन



