जशपुरनगर। जिले के कुनकुरी क्षेत्र में नेशनल हाईवे-43 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को उखाडक़र ले जाने की एक बड़ी साजिश को पुलिस ने बीती देर रात नाकाम कर दिया। पुलिस की प्रभावी रात्रि गश्त के कारण एटीएम लूट की यह गंभीर वारदात टल गई। जानकारी के अनुसार, देर रात लगभग 1:00 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात बदमाश एक पिकअप में सवार होकर कुनकुरी स्थित पीएनबी एटीएम बूथ पहुंचे। वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद उन्होंने एटीएम मशीन को रस्सी से बांधकर पिकअप से खींचते हुए उखाडऩे की कोशिश की। इसी दौरान रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पिकअप में रखे पत्थरों से पुलिस वाहन पर पथराव किया, जिससे गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। बदमाश तपकरा की ओर फरार हुए और कुंजारा जंगल के पास पिकअप (जेएच-07 ई 9167) छोडक़र भाग गए।
सघन रात्रि गश्त के कारण वारदात टली- एसएसपी
इस पूरे मामले पर जशपुर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस की नियमित और सघन रात्रि गश्त के कारण एक बड़ी एटीएम लूट की वारदात टल गई। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से वे सफल नहीं हो सके। एसएसपी ने आगे बताया कि फरार आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल कुनकुरी पुलिस और जशपुर पुलिस की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में जुटी हुई हैं और आरोपियों की सघन तलाश लगातार जारी है।
सीसीटीव्ही खंगाल रही पुलिस
आरोपी एटीएम से कोई भी रकम निकालने में सफल नहीं हो सके। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है। छोड़े गए पिकअप की बारीकी से जांच की जा रही है। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।
एटीएम उखाडऩे की कोशिश नाकाम
पुलिस को देख पथराव करते पिकअप छोडक़र भागे बदमाश



