रायगढ़। बिलासपुर से प्रकाशित दैनिक पत्रिका के रायगढ़ कार्यालय में कार्यरत चितरंजन प्रसाद सिंह के पिताजी जगधारी प्रसाद का आज दोपहर लगभग 2 बजे निधन हो गया। वे उत्तर प्रदेश के जिला सहकारी बैंक बलिया में कैशियर के रूप में पदस्थ होने के कारण 30 बरस पहले सेवानिवृत्त हुए थे। 94 वर्षीय जगधारी प्रसाद विगत कुछ माह से अस्वस्थ चल रहे थे। वे अपने पीछे 3 बेटे अजय सिंह, संजय सिंह और चितरंजन प्रसाद सिंह समेत नाती-पोतों से भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। मिलनसार, मृदुभाषी और धार्मिक विचारधारा के धनी जगधारी प्रसाद की शवयात्रा कल 3 जनवरी को बलिया जिले के गिरी ग्राम (पोस्ट पंदह) से निकलेगी और कुतुमगंज सरजू नदी घाट पर अंतिम संस्कार होगा।
रायगढ़ प्रेस क्लब ने जताया शोक
पत्रकारिता कार्य से जुड़े चितरंजन प्रसाद सिंह के पिताश्री जगधारी प्रसाद के देहावसान पर रायगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष हेमंत थवाईत और सचिव नवीन शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना भी की है।
पत्रकार चितरंजन प्रसाद को पितृशोक
पत्रकार चितरंजन प्रसाद को पितृशोक



