रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल से पहले पुलिस विभाग को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने डीपीसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 डीएसपी को पदोन्नत करते हुए एएसपी बनाया है। 10 दिसंबर को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक के बाद प्रमोशन सूची जारी की गई है। पदोन्नत हुए अधिकारियों में रितेश चौधरी, जितेन्द्र कुमार खूंटे, श्रीमती अंजली नाग (गुप्ता), कर्ण कुमार, मनोज कुमार ध्रुव, पुष्पेन्द्र नायक, मनोज तिर्की, श्रीमती सारिका वैद्य, सुश्री निधि नाग, कपिल चन्द्रा, अविनाश कुमार मिश्रा, ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी व योगेश कुमार साहू शामिल हैं।



