जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा 30 दिसंबर को जशपुर जिले के 222 सडक़ सुरक्षा मितानों को उनके कार्यों की सराहना करते हुये सडक़ सुरक्षा प्रशिक्षण किट एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन स्वयंसेवकों को दिया गया, जिन्हें सडक़ दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु पूर्व में प्रशिक्षित किया जा चुका है।
कलेक्टर जशपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पूर्व में जिले के चयनित सडक़ सुरक्षा मितानों को चरणबद्ध रूप से प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं की स्थिति में त्वरित, सुरक्षित एवं प्रभावी सहायता सुनिश्चित करना रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचने की कार्यप्रणाली, यातायात नियंत्रण, घायलों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालना, प्राथमिक उपचार प्रदान करना तथा एम्बुलेंस एवं पुलिस सहायता से समन्वय स्थापित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी गई।
सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर के दौरान तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला जशपुर एवं जिला पुलिस जशपुर के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व में पुलिस लाईन जशपुर, थाना कुनकुरी परिसर तथा अग्रसेन भवन पत्थलगांव में इन 222 सडक़ सुरक्षा मितानों को जीवन रक्षा संबंधी प्राथमिक उपचार का 02 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटना स्थल की सुरक्षा, घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की प्रक्रिया, रक्तस्राव रोकने, फ्रैक्चर की स्थिति में प्राथमिक उपचार, सीपीआर, एम्बुलेंस एवं पुलिस से समन्वय तथा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई थी।
इस अवसर पर माननीय श्री राधेश्याम राठिया सांसद रायगढ़, चिंतामणि महाराज सांसद सरगुजा, श्रीमती गोमती साय, विधायक पत्थलगांव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्राधिकरण, श्रीमती रायमुनी भगत, विधायक जशपुर, कृष्ण कुमार राय, पूर्व पर्यटन मंत्री, रोहित व्यास, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर, अभिषेक कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर, अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मंजूलता बाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा सडक़ सुरक्षा मितान से सामंजस्य स्थापित कर भविष्य में सडक़ दुर्घटनाओं के दौरान प्रथम प्रतिक्रिया दल के रूप में कार्य करते हुए स्वास्थ्य विभाग को सहयोग प्रदान करेंगे, जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को कम किया जा सकेगा। जिला पुलिस द्वारा ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रखेगी।
सीएम साय ने किया 222 सडक़ सुरक्षा मितानों का सम्मान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सडक़ सुरक्षा मितनों को बांटे किट एवं प्रमाण पत्र



