रायपुर। ओडिशा में सुरक्षा बलों ने आज मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को मार गिराया। सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि नक्सलवाद के विरुद्ध चल रही निर्णायक लड़ाई में आज ओडिशा के कंधमाल-गंजाम सीमावर्ती वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक और बड़ा प्रहार किया है। खुफिया-आधारित संयुक्त अभियान में प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल गणेश उइके को न्यूट्रलाइज़ किया जाना माओवादी तंत्र की रीढ़ पर सीधा वार है।
सीएम साय ने कहा, यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि अब नक्सल हिंसा के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचा है। 31 मार्च 2026 तक नक्सल उन्मूलन के संकल्प को पूरा करने की दिशा में यह एक ठोस और निर्णायक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सशक्त मार्गदर्शन में देश पूरी ताकत, स्पष्ट नीति और अटूट इच्छाशक्ति के साथ नक्सल-मुक्त भारत की ओर आगे बढ़ रहा है। मैं इस साहसिक और प्रभावी अभियान के लिए सुरक्षा बलों को नमन करता हूं। सरकार का संदेश बिल्कुल साफ है, हिंसा का रास्ता छोडि़ए, मुख्यधारा से जुडि़ए, अन्यथा कानून अपना काम करेगा। शांति, विकास और विश्वास ही नए भारत की पहचान है।
मुठभेड़ में सीसी मेंबर समेत 6 नक्सली ढेर
नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार- सीएम साय, नक्सल मुक्त भारत का संकल्प हो रहा साकार



