रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल द्वारा जरूरतमंदों के लिए सामाजिक दायित्व निभाते हुए आगामी 27 दिसंबर को नि:शुल्क ‘इनाली’ बैटरी संचालित कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए क्लब के मीडिया प्रभारी सौरभ बट्टीमार ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी रायगढ़ विधायक एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में शुभारंभ होगा व सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अग्रोहा भवन, गौरी शंकर मंदिर के पास रायगढ़ में आयोजित होगा। इस अभियान में इनाली फ़ाउंडेशन का विशेष सहयोग प्राप्त है।
इनाली बैटरी की खासियत
उन्होंने बताया कि यह कृत्रिम हाथ देखने में स्वाभाविक हाथ जैसा प्रतीत होता है और बैटरी से संचालित होने के कारण दैनिक कार्यों को आसानी से करने में सहायक है। इसका वजन भी हल्का है, जिससे मरीजों को इसे इस्तेमाल करने में सुविधा रहेगी। शिविर का लाभ वही मरीज उठा सकेंगे जिनका हाथ कोहनी से नीचे कम से कम 4 इंच मौजूद हो। वहीं अग्रिम पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ के लिए कटे हुए हाथ व चेहरे सहित स्पष्ट फोटो, आधार कार्ड की प्रति, पूरा नाम, पता एवं मोबाइल नंबर
इच्छुक व्यक्ति अपने दस्तावेज़ व्हाट्सऐप नंबर दिवाकर मिश्रा: 92432 07240 कुशा साहू: 87555 12720 से संपर्क या सेंड कर सकते हैं।
प्रमा-फूट शिविर का भी होगा आयोजन
उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क ‘प्रमा-फुट’ कृत्रिम पैर वितरण शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी 15 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक आयोजित होगा, जिसमें घुटने के नीचे या घुटने के ऊपर से जिनका पैर कटा है, ऐसे पात्र मरीजों को पेटेंटेड डिज़ाइन वाला प्रमा-फुट बिल्कुल नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। शिविर स्थल अगोरा भवन, गौरीशंकर मंदिर के पास, रायगढ़ (छ.ग.) रहेगा। इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक रोटेरियन शरद सेठ (जामनगर) रहेंगे तथा विशेष सहयोग रोटेरियन पवन नलोटिया द्वारा दिया जाएगा। इस प्रोग्राम के चेयरमैन रोट.आशीष महामिया और रोट.संदीप अग्रवाल हैं।
निभा रहे सक्रिय भूमिका
इस सेवा कार्य में नव दुर्गा ग्रुप का विशेष सहयोग रहेगा। कार्यक्रम के संयोजन में रोटरी क्लब ऑफ़ रायगढ़ रॉयल के अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन आशीष कुमार अरोड़ा एवं सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।वहीं रोटरी क्लब ने आम जनता से अधिक से अधिक ज़रूरतमंद मरीजों तक यह जानकारी पहुँचाने की अपील की है, ताकि वे इस अमूल्य सेवा का लाभ उठा सकें और सामान्य जीवन की ओर लौटने में सहायता पा सकें।
27 को इनाली बैटरी संचालित कृत्रिम हाथ वितरण का नि:शुल्क शिविर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे शुभारंभ, रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल की अभिनव पहल



