खरसिया। नगर के तेलीकोट तरियां पार निवासी अनमोल महज 12 वर्ष का होशियार बच्चा पूरे मोहल्ले में सबसे ज्यादा चंचल और होशियार जिसकी हसी अचानक एक दिन रुक जाती है। कारण बाप ने गलती से धक्का दिया तो दरवाजे से टकराने के बाद ब्रेन में आ गई गंभीर चोट धीरे धीरे शरीर काम करना बंद हो रहा था। घर का गुजारा ही मुश्किल से होता है खाने का भी जुगाड़ नहीं होता। मां दूसरों के घरों में काम करके वैसे तैसे परिवार चला रही है। गौ सेवक राकेश केशरवानी बच्चे को। डॉक्टर दिलेश्वर पटेल के पास ले गए तब दिलेश्वर पटेल ने मानवता दिखाते हुए अपनी फीस भी नहीं ली और साथ ही मुफ्त में सीटी स्कैन ब्लड आदि सब टेस्ट कर प्राथमिक उपचार किया ब्रेन में हुई गंभीर इंजुरी को देखते हुए हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल को पूरी घटना से अवगत कराया एवं बताया कि एक रुपए भी नहीं है इनके पास और इलाज किसी बड़े अस्पताल में करवाना पड़ेगा। अंकित अग्रवाल ने कहा पैसों के लिए बच्चे को कुछ नहीं होने देंगे। और आज रविवार को उसके घर पहुंच कर अंकित अग्रवाल राकेश केशरवानी डॉक्टर दिलेश्वर पटेल ने ट्रेन की टिकट, खाने का सामान, जरूरत के हर समान देकर पेकिंग करवा कर उन्हें आज सुबह शताब्दी में रायपुर रायपुर भेजा। जहां हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के प्रदेश पदाधिकारीगण अपने परिवार जैसे उसका ख्याल रख कर बालाजी हॉस्पिटल में इलाज करवाया जा रहा है। साथ ही कुछ पैसे भी दिए।
संरक्षक मनोज गोयल, उपाध्यक्ष विन्नी सलूजा ने कहा कि हेल्पिंग हैंड्स हमेशा मानवसेवा के लिए तत्पर रहा है और हम सब अनमोल के साथ है। संरक्षक रमेश अग्रवाल महिला विंग अध्यक्ष बबीता अग्रवाल, सचिव भारती मोदी उपाध्यक्ष सुनीता पांडे, विवेक श्रीवास्तव अमित केडिया सहित सभी रायपुर के सदस्यगण इस बच्चे के लिए कल अस्पताल में पहुंचेंगे। बालाजी हॉस्पिटल में हेल्पिंग हैंड्स द्वारा अनुपम का इलाज करवाया जा रहा है। पूरे मोहल्ले वासियों ने हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का आभार जताया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि भविष्य में अनुपम के उच्च स्तरीय शिक्षा हेतु भी हम साथ रहेंगे।
मासूम अनमोल को मिलेगा नवजीवन ब्रेन में लगी चोट इलाज हेतु हेल्पिंग हैंड्स ने भेजा रायपुर
उच्च स्तरीय इलाज का सारा खर्च वहन करेगा, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन



