खरसिया। राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर आदिवासी अंचल बरगढ़ खोला के ग्राम फरकानारा में 11/12/25 से 18/12/25 तक आयोजित किया गया आज समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग सम्मिलित हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने छत्तीसगढ़ महतारी राज्य गीत का गायन किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि आप सभी युवा देश का भविष्य है और विकसित भारत बनाने में आप सभी का योगदान रहेगा। इसके लिए आप सभी को नशा मुक्त अभियान और अपनी संस्कृतिक पहचान को बनाए रखने में अपना योगदान देना होगा। आदिवासी अंचल के हमारे भाई बहन कालेज दूर होने की वजह से मात्र 5 से 10 प्रतिशत ही कालेजों में प्रवेश लेते थे।
पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार द्वारा इसे देखते हुए आदिवासियों में शिक्षा के प्रसार हेतु छत्तीसगढ़ के गौरव महानायक शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से जोबी में कालेज की स्थापना की गई और अंचल वासियों के लिए उच्च शिक्षा के दरवाजे खोल दिए गए आदिवासी अंचल के प्रत्येक गाँव तक पक्की सडक़ बनाई गई। बरगढ़ खोला के प्रवेश द्वार एड़ू में आदिवासी संस्कृति के महान योद्धा छत्तीसगढ़ के गौरव वीर नारायण सिंह जी की प्रतिमा स्थापित की गई, जिससे आने वाली पीढिय़ां उनसे प्रेरणा प्राप्त कर सके। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से हमें सीखने और सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है आप सभी विद्यार्थी भविष्य के लिए इन शिविरों से प्रेरणा प्राप्त करें। मैंने स्वयं राष्ट्रीय सेवा योजना से प्रेरणा प्राप्त की और राजनीति के क्षेत्र में आज इस मुकाम तक पहुँचा हूँ। मैंने विद्यार्थी जीवन में ही विद्यार्थियों के लिए संघर्ष किया है। मैं स्वयं को भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे दीन दुखियों की जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। आप सभी अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए कड़ी मेहनत करें, और भारत को फिर से विश्व गुरु और विकसित भारत बनाने में अपना योगदान दें। आज के इस कार्यक्रम में बरगढ़ खोला के वरिष्ठ आदिवासी भाजपा नेता विद्या राठिया, बलदेव राठिया, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती मालती राठिया, फरकानारा सरपंच श्रीमती भगवती राठिया, सरपंच प्रतिनिधि प्रीतम राठिया, जोबी मंडल अध्यक्ष छेदूराम राठिया, पार्षद राधेश्याम राठौर, आनंद अग्रवाल, कैलाश शर्मा, राहुल अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल मिडिल स्कूल प्राइमरी स्कूल हाईस्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं महात्मा गांधी कालेज खरसिया के प्रिंसिपल तिवारी जी और अन्य प्रोफेसर तथा आदिवासी अंचल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थित रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय विशेष शिविर द्वार विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की गई। शिविर का उद्देश्य नशा मुक्त समाज के लिए युवा स्वच्छता शिविर के दौरान किए गए कार्य स्वच्छता जागरूकता का कार्य परियोजना कार्य द्वारा बताया गया नाटक एवं विभिन्न कार्यक्रम द्वारा नशामुक्त के लिये युवाओं का महत्व सास्कृतिक योगदान बताया गांव में जल निकासी की गई, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक के माध्यम से सन्देश दिया गया नियमित दिनचर्या का महत्व बताया गया।
नशा मुक्त समाज और संस्कृति बचाने आगे आयें युवा : कमल गर्ग
पालिकाध्यक्ष कमल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में रासेयो का सात दिवसीय शिविर संपन्न



