जशपुरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में गौ तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है। पुलिस लगातार गौ तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है, इसी क्रम में जशपुर पुलिस को थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत 10 गौ वंशों को तस्करों से मुक्त कराने में सफलता मिली है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप को जप्त करते हुए, एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 15 दिसंबर की प्रात: करीबन 5 बजे थाना आस्ता पुलिस को ग्रामीणों से पुख़्ता सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-01 ईवाई-1099 में गौ वंशों को भरकर हार्रडीपा की ओर से होते हुए झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है, जिस पर थाना आस्ता पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल ग्राम हर्राडीपा में नाकाबंदी की गई थी, इसी दौरान पुलिस को देख उक्त संदिग्ध पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर, रोड से नीचे उतर गया था, एक आरोपी जंगल का फायदा उठा कर फरार हो गया। पुलिस ने जब संदिग्ध पिकअप वाहन के पास जाकर देखा तो पाया कि, उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ था, पूछताछ पर उसने अपना नाम सलमान खान उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम जिला जशपुर (छ ग) का रहने वाला बताया, पुलिस के द्वारा जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो, उसने त्रिपाल से ढंककर रखा गया,10 नग गौ वंश मिला, संदिग्ध सलमान से उक्त संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह गौ वंशों को लोहरदगा झारखंड के एक व्यक्ति के साथ, लेकर लोहरदगा जा रहा था, पुलिस के द्वारा गौ वंशों से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग किए जाने पर, उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी सलमान को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने सभी 10 नग गौ वंशों को सकुशल बरामद कर लिया है, व आरोपी सलमान की निशानदेही पर फरार आरोपी को भी चिन्हित कर लिया है, पता साजी जारी है, जिसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा।
पुलिस के द्वारा आरोपी सलमान खान उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम साईं टांगर टोली, थाना लोदाम जिला जशपुर (छ ग) के विरुद्ध थाना आस्ता में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 10, के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए, उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन क्रमांक जेएच-01 ईवाई-1099 को भी जप्त कर लिया गया है।
मामले की कार्यवाही व गौ वंशों की सकुशल बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक अशोक कुमार यादव, प्रधान आरक्षक संदीप एक्का, मनोहर एक्का, आरक्षक अनिल भगत, शरद भगत व अरुण तिग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस गौ तस्करों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही कर रही है, थाना आस्ता क्षेत्रांतर्गत 10 गौ वंशों को मुक्त कराया गया है, एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, फरार आरोपी की तलाश जारी है, गौ तस्करी में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।तस्करों के चंगुल से 10 गौ-वंश मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार
तस्करों से 10 गौ-वंश मुक्त, एक आरोपी गिरफ्तार
आरोपी पिकअप में गौ वंशों को भरकर ले जा रहे थे लोहरदगा झारखंड



